scriptहत्या के प्रयास में फरार दस रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

हत्या के प्रयास में फरार दस रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मोहनगढ़ ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में लंबे समय से फरार दस रुपए के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया।

जैसलमेरMay 03, 2025 / 08:39 pm

Deepak Vyas

पुलिस थाना मोहनगढ़ ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में लंबे समय से फरार दस रुपए के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर की गई।घटना 13 सितंबर 2024 की रात की है, जब मोहनगढ़ कस्बे स्थित एक होटल का मालिक मोहनलाल, जो उस समय होटल के पास सो रहा था, पर रात करीब 1 बजे बोलेरो कैंपर में सवार 4-5 हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था। हमले में मोहनलाल का कान काट दिया गया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के निर्देशन में, वृताधिकारी नाचना गजेन्द्रसिंह चम्पावत के सुपरविजन और थानाधिकारी मोहनगढ़ नाथुसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उपनिरीक्षक प्रतापाराम और टीम ने आरोपी की लगातार तलाश करते हुए सूचना के आधार पर गुले की बेरी, पुलिस थाना सेड़वा (बाड़मेर) निवासी रूपाराम को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Hindi News / Jaisalmer / हत्या के प्रयास में फरार दस रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो