ट्रांसफार्मर को लेकर खूनी संघर्ष, 8 जने घायल
जैसलमेर जिले के खुहड़ी थानान्तर्गत गोरेरा गांव से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बम्बूराम की ढाणी में विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर हुए दो गुटों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
जैसलमेर जिले के खुहड़ी थानान्तर्गत गोरेरा गांव से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बम्बूराम की ढाणी में विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर हुए दो गुटों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों तरफ के करीब 8 जने घायल हो गए। आपसी झगड़े में लाठी, पत्थर और धारदार हथियारों के चलने की सूचना है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों के जरिए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना शुक्रवार शाम की है। जब ढाणी में स्थित 2 ट्रांसफार्मर में से एक खराब हो गया। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर उतारने को लेकर एक ही समाज के दो गुटों में हिंसक संघर्ष हुआ। मारपीट में कुछ जनों के चेहरे व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। खुहड़ी थानाधिकारी मीनाक्षी मालवीय ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Jaisalmer / ट्रांसफार्मर को लेकर खूनी संघर्ष, 8 जने घायल