स्वर्णनगरी में दिन का राहत काल थमा, 3 डिग्री तक गिरा पारा
स्वर्णनगरी में सर्दी से राहत का समय एक बार फिर थमता दिख रहा है। रविवार को धूप की तल्खी में कमी आने के साथ सर्द हवाओं का दौर भी चला और इससे एक दिन में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
स्वर्णनगरी में सर्दी से राहत का समय एक बार फिर थमता दिख रहा है। रविवार को धूप की तल्खी में कमी आने के साथ सर्द हवाओं का दौर भी चला और इससे एक दिन में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जबकि शनिवार को यह क्रमश: 25.0 और 9.9 डिग्री दर्ज हुआ था। इस तरह से रात के तापमान में भी 1.6 डिग्री की कमी आई है। आगामी दिनों में भी तापमान के कम रहने के आसार हैं। रविवार सुबह से सर्द हवाओं का जोर रहा। बाद में धूप खिली तो उसमें दो दिन पहले वाली तल्खी नहीं थी। बड़ी संख्या में घूमने आए पर्यटक और स्थानीय बाशिंदों को रविवार को दिन में थोड़ी परेशानी सामने आई।
Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में दिन का राहत काल थमा, 3 डिग्री तक गिरा पारा