scriptसुनसान जगह पर मिला शव, अपहरण कर हत्या करने का जताया अंदेशा | Dead body found in a deserted place, sensation spread, suspicion of kidnapping and murder expressed | Patrika News
जैसलमेर

सुनसान जगह पर मिला शव, अपहरण कर हत्या करने का जताया अंदेशा

जैसलमेर के सदर पुलिस थाना में जिस व्यक्ति के परिवार ने एक दिन पहले उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, उसका शव गत सोमवार रात को मिलने पर सनसनी फैल गई।

जैसलमेरFeb 04, 2025 / 08:47 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर के सदर पुलिस थाना में जिस व्यक्ति के परिवार ने एक दिन पहले उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, उसका शव गत सोमवार रात को मिलने पर सनसनी फैल गई। युवक उगमसिंह (33) पुत्र हरलाल सिंह, निवासी डेरियों की ढाणी के शव पर चोटों के निशान मिले। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने भी माना कि उगमसिंह की हत्या की गई है। पुलिस इस कृत्य को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई है। जैसलमेर उपअधीक्षक रूपसिंह इंदा ने बताया कि आशंका है कि उगमसिंह की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक किसी को डिटेन नहीं किया गया है, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले बडोड़ा गांव से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसकी पहचान उगमसिंह के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस ने शव को रात में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

रविवार शाम को घर से निकला था

जानकारी के अनुसार उगमसिंह गत रविवार शाम को किसी समारोह में जाने की बात कह कर घर से निकला था। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार जनों ने उसे तलाशने का प्रयास किया। जब वह कहीं नहीं मिला तो सोमवार को उसकी गुमशुदगी सदर थाने में दर्ज करवाई। परिवार जनों की तरफ से आशंका जताई गई कि उसका अपहरण कर हत्या की गई है।

Hindi News / Jaisalmer / सुनसान जगह पर मिला शव, अपहरण कर हत्या करने का जताया अंदेशा

ट्रेंडिंग वीडियो