scriptजंगल में भभकी आग: ग्रामीणों ने रात को संघर्ष कर पाया काबू | Fire broke out in the forest: Villagers struggled at night and controlled the fire | Patrika News
जैसलमेर

जंगल में भभकी आग: ग्रामीणों ने रात को संघर्ष कर पाया काबू

जैसलमेर जिले के दव गांव स्थित गजुवा की बस्ती में सोमवार दोपहर अचानक जंगल में भभकी आग को रात को काबू पा लिया गया।

जैसलमेरFeb 04, 2025 / 09:04 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर जिले के दव गांव स्थित गजुवा की बस्ती में सोमवार दोपहर अचानक जंगल में भभकी आग को रात को काबू पा लिया गया। गौरतलब है कि आग इतनी तेजी से फैली थी कि आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, देर रात तक ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया और आखिरकार आग बुझाने में सफलता प्राप्त की।
आग की चपेट में आने से कई बकरियां के काल का ग्रास बनने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पशुओं और घरों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किए। हालांकि तेज़ लपटों और अनुकूल संसाधनों के अभाव के कारण उनका कार्य अत्यंत कठिन था। भीषण आग के बावजूद जिला मुख्यालय से कोई मदद मौके पर नहीं पहुंची। देर शाम तक दमकल वाहन भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया, जिससे आग को बुझाने में और भी कठिनाई आई।

आग के कारणों का पता नहीं चला

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आग प्राकृतिक कारणों से लगी या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। हालांकि, ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

Hindi News / Jaisalmer / जंगल में भभकी आग: ग्रामीणों ने रात को संघर्ष कर पाया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो