सिंचाई पानी को लेकर किसानों ने बुलाई महापंचायत, आंदोलन की दी चेतावनी
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में इन दिनों सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल रहा है। पर्याप्त सिंचाई पानी नहीं मिलने से किसानों में रोष है।
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में इन दिनों सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल रहा है। पर्याप्त सिंचाई पानी नहीं मिलने से किसानों में रोष है। इसी को लेकर नहरी क्षेत्र किसानों ने मंगलवार को शहीद राजेन्द्रसिंह स्मारक पर महापंचायत बुलाई। महापंचायत में नहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। किसानों ने आगामी रणनीति तैयार कर जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन में मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी नाथूसिंह को सौंपा। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान किसान नेता साहबान खां, चंद्रवीर सिंह भाटी, कमल सिंह नरावत, मोहनगढ के पूर्व सरपंच भीमा राम कड़ेला, दोस्त अली सांवरा, सुखदेवसिंह सरदार, किरताराम बेनिवाल, तनेरावसिंह सांखला सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से रबी फसल के लिए सिंचाई पानी तीन में से एक ग्रुप चलाने का रेगुलेशन जारी किया था, जिसमें 1 फरवरी 2025 तक पांच बारी पूर्ण करने का रेगुलेशन जारी किया गया। जैसलमेर जॉन में गोल बारी लागू होने के कारण आज तक अधिकांश नहरों में तीन बारी व कुछ नहरों में चार बारी का सिंचाई पानी मिला हैं। किसानों को फरवरी व मार्च माह में पानी की बारी नहीं मिली तो फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो जाएगी। किसानों ने कर्ज लेकर रबी फ़सल की बुआई है वो 80 प्रतिशत नष्ट हो जाएगी। इसके अलावा रबी 2023-24 में फसल खराब हो जाने के कारण बीमा कम्पनी की ओर से पटवार मण्डलवार क्लेम की राशि स्वीकृत की गई। उसमें से कुछ किसानों को बीमा क्लेम राशि खातों में डाली गई, लेकिन कुछ किसान वंचित रहे गए। वंचित किसानों की फसल खराबे की क्लेम राशि अभी तक खातों मे नहीं आई है। इसको लेकर किसानों में रोष है। उन्होंने बताया कि समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Hindi News / Jaisalmer / सिंचाई पानी को लेकर किसानों ने बुलाई महापंचायत, आंदोलन की दी चेतावनी