महंगे दामों में खरीद रहे पानी
गांव के मनोहरलाल, मदनलाल, तगाराम, तोलाराम, पपुराम सहित ग्रामीणों ने बताया कि गत 3 वर्षों से जलदाय विभाग की ओर से गांव में जलापूर्ति ठप है। करीब 800 की आबादी यहां निवास करती है और 2 हजार से अधिक पशुधन है, जिन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीणों को फलोदी जिले के निकटवर्ती ढढु गांव के निजी नलकूपों से 800 रुपए प्रति ट्रैक्टर टंकी खरीदकर पानी मंगवाना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कवायद नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जलापूर्ति शीघ्र सुचारु नहीं की गई तो उनकी ओर से उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।