scriptखेत में सो रहे थे, नकाबपोशों ने धारदार हथियार से किया हमला | Patrika News
जैसलमेर

खेत में सो रहे थे, नकाबपोशों ने धारदार हथियार से किया हमला

नाचना क्षेत्र के बाहला गांव के पास 20 जीटीडी चक में शनिवार रात्रि में किसान बद्री नारायण विश्नोई का परिवार खेत में बनी ढाणी में सो रहा था अज्ञात नकाबपोश लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया।

जैसलमेरMay 04, 2025 / 07:53 pm

Deepak Vyas

नाचना क्षेत्र के बाहला गांव के पास 20 जीटीडी चक में शनिवार रात्रि में किसान बद्री नारायण विश्नोई का परिवार खेत में बनी ढाणी में सो रहा था अज्ञात नकाबपोश लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया। हादसे में एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी बद्री बिश्नोई के घर से एक लाख रुपए नगद और 5 तोला सोना लेकर फरार हो गए। शनिवार रात्रि में घायलों को 20 जीटीडी चक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाचना लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक महिला और दो पुरुष को जोधपुर रेफर किया। जानकारी के अनुसार नाचना क्षेत्र के बाहला गांव के पास 20 जीटीडी चक में शनिवार रात्रि में किसान बद्री नारायण बिश्नोई (60), बद्री नारायण विश्नोई की पत्नी मंजू (40), मंजू का पिता हनुमानाराम (70) खेत में बनी ढाणी में सो रहे थे। शनिवार देर रात अज्ञात नकाबपोशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें बद्रीनारायण बिश्नोई, मंजू का पिता हनुमानाराम और मंजू घायल हो गए। हमलावर बद्रीनारायण बिश्नोई के घर से एक लाख रुपए नगद और 5 तोला सोना लेकर फरार हो गए। तीनों घायलोंं को शनिवार रात्रि करीब 3 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाचना लाया गया, जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया। तीनों घायलों का जोधपुर एम्स अस्पताल उपचार चल रहा है। नाचना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaisalmer / खेत में सो रहे थे, नकाबपोशों ने धारदार हथियार से किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो