scriptस्वर्णनगरी में नहीं थम रहा विद्युत व्यवधान, घंटों गुल रहती है बिजली | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में नहीं थम रहा विद्युत व्यवधान, घंटों गुल रहती है बिजली

स्वर्ण नगरी में इन दिनों विद्युत व्यवधान से हर कोई परेशान है।

जैसलमेरMay 04, 2025 / 08:13 pm

Deepak Vyas

स्वर्ण नगरी में इन दिनों विद्युत व्यवधान से हर कोई परेशान है। भीषण गर्मी के बीच दिन और रात में घंटों बिजली गुल रहने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहरवासी इस असहनीय हालात से त्रस्त हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
विद्युत व्यवधान का असर अब केवल घरों तक सीमित नहीं रहा। व्यापारियों का कहना है कि दोपहर की गर्मी में ग्राहक दुकान तक नहीं आते, और बिना बिजली के कूलर व पंखे बंद होने से बैठना तक मुश्किल होता है। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उधर, प्रशासनिक बैठकों में विद्युत निगम को नियमित मेंटेनेंस व आपूर्ति सुधार के निर्देश कई बार दिए गए, लेकिन ज़मीनी असर शून्य रहा।

शहरवासियों की पीड़ा

गांव और शहर के एक से हालात
हम रोज़ शाम को उम्मीद करते हैं कि शायद आज चैन से सो पाएंगे, लेकिन बिजली रात को घंटों गायब हो जाती है। इन्वर्टर भी जवाब दे चुके हैं। ऐसा तो गांवों में भी नहीं होता जितना कट यहां हो रहा है।
-रामस्वरूप व्यास, स्थानीय निवासी
कब मिलेगी राहत
दोपहर को बिजली चली जाती है और गर्मी से बच्चे बेहाल हो जाते हैं। हर कमरे में गर्म हवा चल रही है। शिकायत करें तो जवाब मिलता है – काम चल रहा है। कब खत्म होगा ये काम?
  • नीलम परिहार, गृहिणी
    बिजली नहीं तो ग्राहक नहीं। दोपहर के समय दुकान बंद रखने की नौबत है। फॉल्ट की शिकायत तीन बार की, हर बार कहा गया – टीम आ रही है, लेकिन कोई नहीं आया।
    -इमरान खान, स्थानीय दुकानदार
    स्थायी समाधान की ज़रूरत
    नगरपालिका और प्रशासन के पास फिलहाल कोई स्पष्ट योजना नहीं है जिससे राहत की उम्मीद की जा सके। सामाजिक संगठनों ने अब स्थायी समाधान की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि यदि जल्दी स्थायी विद्युत आपूर्ति नहीं हुई तो जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
    -इमरान खां, व्यवसायी

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में नहीं थम रहा विद्युत व्यवधान, घंटों गुल रहती है बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो