ससुर, भतीजा और रिश्तेदार ने की थी युवती व परिजनों से मारपीट, युवती का किया अपहरण
लाठी थाना क्षेत्र में युवती के अपहरण व परिजनों से मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


लाठी थाना क्षेत्र में युवती के अपहरण व परिजनों से मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 15 मई की रात लाठी क्षेत्र में ट्यूबवेल के पास हुई थी, जहां युवती अपने बहनों के साथ आई हुई थी। प्रकरण में पीड़ित सफियत पत्नी दीनेखां निवासी लाठी ने शिकायत दी थी कि उसकी बेटी हुसैना अपने ससुराल से बहनों के साथ ट्यूबवेल खेत पर आई थी। रात करीब 8 से 9 बजे के बीच युवती का ससुर इकबाल खां, भतीजा मुस्ताक खां व रिश्तेदार मीरे खां व रमजान खां उर्फ लादेन कैम्पर गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि चारों ने हुसैना व उसके पिता से गाली-गलौच व मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, मारपीट में उसके होठ पर गंभीर चोट आई और बेटे के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद हुसैना को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार, वृताधिकारी पोकरण भवानीसिंह व थानाधिकारी लाठी राजेन्द्र खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सूचना संकलन व लगातार प्रयासों के बाद आरोपियों इकबाल खां पुत्र रहीम खां, मुस्ताक खां पुत्र ईशेखां और भीरण खां पुत्र बचाये खां निवासी लाठी को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। विस्तृत अनुसंधान जारी है।
Hindi News / Jaisalmer / ससुर, भतीजा और रिश्तेदार ने की थी युवती व परिजनों से मारपीट, युवती का किया अपहरण