scriptथार में सता रही गर्मी, लोग कर रहे पहाड़ों का रुख, धार्मिक यात्राओं के प्रति बढ़ गया रुझान | Heat is bothering Thar, people are turning towards mountains, trend towards religious pilgrimages has increased | Patrika News
जैसलमेर

थार में सता रही गर्मी, लोग कर रहे पहाड़ों का रुख, धार्मिक यात्राओं के प्रति बढ़ गया रुझान

थार मरुस्थल की गोद में बसे जैसलमेर में इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोडऩे पर आमादा है। अप्रेल में ही पारा 46 डिग्री के पार चला गया था और पांच दशक से पुराना रिकॉर्ड टूट गया था।

जैसलमेरMay 19, 2025 / 08:55 pm

Deepak Vyas

थार मरुस्थल की गोद में बसे जैसलमेर में इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोडऩे पर आमादा है। अप्रेल में ही पारा 46 डिग्री के पार चला गया था और पांच दशक से पुराना रिकॉर्ड टूट गया था। यही हाल मई माह में बना हुआ है। ऐसे में यहां के बाशिंदे गर्मी से निजात पाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा पर निकलना शुरू हो गए हैं। ज्यादातर लोग मई माह के अंतिम सप्ताह और जून माह में जाएंगे लेकिन उनकी प्लानिंग पूरी हो चुकी है। अपने परिवारजनों या दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने वाले लोगों में से 70 फीसदी से ज्यादा लोग हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, मैकलॉडगंज, उत्तराखंड के नैनीताल, और पूर्वोत्तर के सिक्किम में गंगटोक व उसके आसपास, दार्जिलिंग आदि का रुख करने की योजना बना रहे हैं। दक्षिण में केरल के प्रति रुझान कम है क्योंकि एक तो वह बहुत दूरी पर है और दूसरा वहां बरसाती सीजन शुरू हो जाता है। कुछ दिनों के लिए ही सही लेकिन जैसलमेरवासी चाहते हैं कि उन्हें पसीने से भरी चिपचिपी गर्मी से राहत मिले। अनुमान के अनुसारजैसलमेर से 10 हजार लोगों की गर्मी की छुट्टियों में घूमने का लुत्फ उठाने के लिए जाएंगे।

कश्मीर सूची से बाहर, धार्मिक यात्राएं आ रही रास

  • अप्रेल माह में कश्मीर के पहलगाम में वीभत्स आतंकी हमले के कारण सीमा के इस छोर पर बसे लोगों में इस बार कश्मीर जाने का रुझान पूरी तरह से खत्म हो गया है।
    -जिन लोगों की बुकिंग मई व जून में धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले स्थान की हो चुकी थी, उन्होंने आतंकी हमले के तुरंत बाद उसे निरस्त करवा दिया था।
  • धार्मिक यात्राओं के प्रति लोगों का आकर्षण हमेशा रहता है, इस बार यह और बढ़ गया है। जैसलमेरवासी उत्तराखंड के हरिद्वार व ऋषिकेश सहित चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाने की योजना बना रहे हैं। कुछ लोग यह यात्रा कर भी आए तो अनेक लोग इस समय यात्रारत हैं।
  • द्वारिका, सोमनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम, मथुरा, तिरुपति, जैसे विख्यात मंदिरों की यात्रा के लिए सैकड़ों जनों ने बुकिंग करवाई है।
  • मई माह में पिछले दिनों भारत व पाकिस्तान के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष के चलते यात्राएं करने की चर्चाओं में कमी आई थी। अब हालात सामान्य होने के बाद परिवारों के बीच यह फिर से चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है।
  • बहुत सीमित संख्या में लोग हर बार की भांति एशियाई देशों की यात्रा पर भी जा रहे हैं। वियतनाम, दुबई, बाली, थाईलैंड जैसे देश पहली पसंद बने हुए हैं।
    रेल टिकटों की अनुपलब्धता
    जैसलमेर से लम्बी दूरी की ट्रेनों की अनुपलब्धता के कारण हर किसी को जोधपुर या बीकानेर जाकर रेल का साधन लेना होता है लेकिन टिकटों की हर बार की भांति इस बार भी मारामारी है। यही कारण है कि लोगों को अनावश्यक रूप से जयपुर या दिल्ली जाकर गंतव्य के लिए जाना होता है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग जैसलमेर से ही वाहन किराये पर लेकर जाते हैं।
    फैक्ट फाइल –
  • 50 फीसदी से ज्यादा हिमाचल और उत्तराखंड की करेंगे यात्रा
  • 10 हजार से ज्यादा जैसलमेरवासी जाएंगे सैर या दर्शन करने
  • 65 फीसदी लोग करना चाहते हैं धार्मिक यात्रा
    अच्छा रुझान देखने को मिल रहा
    जैसलमेर से हर साल गर्मियों में बड़ी संख्या में लोग बाहरी क्षेत्रों में घूमने जाते हैं। अनेक लोग मुख्यत: पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करने के प्रति रुचि दिखा रहे हैं। उनकी तरफ से बुकिंग करवाई जा रही है। ज्यादातर लोग मई के अंतिम सप्ताह से जून माह में घूमने जाने वाले हैं।
  • अखिल भाटिया, ट्रेवल एजेंट
    कोई नहीं जा रहा कश्मीर
    पिछले साल सर्वाधिक लोग कश्मीर गए थे लेकिन इस बार आतंकी हमले के बाद जैसलमेरवासी कश्मीर से पूरी तरह किनारा कर रहे हैं। धार्मिक यात्राओं के प्रति रुझान और बढ़ गया है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पसंदीदा स्थानों के लिए बुकिंग करवा रहे हैं।
  • श्रेय भाटिया, टूर ऑपरेटर

Hindi News / Jaisalmer / थार में सता रही गर्मी, लोग कर रहे पहाड़ों का रुख, धार्मिक यात्राओं के प्रति बढ़ गया रुझान

ट्रेंडिंग वीडियो