scriptनदी किनारे मीन प्यासी, नाचना के गांवों में पेयजल संकट गहराया | Patrika News
जैसलमेर

नदी किनारे मीन प्यासी, नाचना के गांवों में पेयजल संकट गहराया

सीमावर्ती नाचना क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ-साथ पेयजल संकट ने भी ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है।

जैसलमेरMay 19, 2025 / 08:59 pm

Deepak Vyas

सीमावर्ती नाचना क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ-साथ पेयजल संकट ने भी ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। इंदिरा गांधी नहर के किनारे बसे होने के बावजूद नाचना गांव के लोग पानी को तरस रहे हैं। गांव में पानी की आपूर्ति सप्ताहभर में एक बार होती है, जिससे लोगों को महंगे दामों में टैंकर मंगवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है।
करीब 15 हजार की आबादी वाले नाचना गांव के 13 वार्डों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही। कई वार्डों में 5 से 7 दिनों के अंतराल में पानी आता है, जो भीषण गर्मी के बीच ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उत्तरी पाड़ा और पश्चिमी पाड़ा जैसे इलाकों में स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है।

शेखों का तला में हालात बदतर

गांव के शेखों का तला मोहल्ले में तो हालात और भी खराब हैं। ग्रामीण अल्लाबख्श ने बताया कि यहां लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2024 में घर-घर नल कनेक्शन के लिए नई लाइन तो डाली गई, लेकिन ठेकेदार ने लेवल ठीक नहीं रखा। नतीजा यह कि नलों से पानी आता ही नहीं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और जलदाय विभाग को कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
15 दिन में एक बार पानी, मवेशियों को भी संकट
ग्रामीण मुरलीधर सुथार ने बताया कि उत्तरी पाड़ा में 15-15 दिन में एक बार आपूर्ति होती है। पीने के लिए पानी मिलना मुश्किल हो गया है, ऐसे में मवेशियों के लिए पानी जुटाना भी चुनौती बन गया है। मजबूरी में लोग निजी टैंकर मंगवाकर घरों का गुजारा चला रहे हैं।

डिग्गियां सूखी, समाधान शून्य

शेखों का तला के ग्रामीणों ने बताया कि घरों की डिग्गियां सूखी पड़ी हैं। लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बार-बार अवगत करवाने के बावजूद किसी स्तर पर समाधान नहीं हो सका।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि नाचना क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारी जाए, नई बिछाई गई पाइपलाइन की तकनीकी खामियों को दूर कर नलों से नियमित पानी पहुंचाया जाए और गर्मी में अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Hindi News / Jaisalmer / नदी किनारे मीन प्यासी, नाचना के गांवों में पेयजल संकट गहराया

ट्रेंडिंग वीडियो