शेखों का तला में हालात बदतर
गांव के शेखों का तला मोहल्ले में तो हालात और भी खराब हैं। ग्रामीण अल्लाबख्श ने बताया कि यहां लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2024 में घर-घर नल कनेक्शन के लिए नई लाइन तो डाली गई, लेकिन ठेकेदार ने लेवल ठीक नहीं रखा। नतीजा यह कि नलों से पानी आता ही नहीं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और जलदाय विभाग को कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।15 दिन में एक बार पानी, मवेशियों को भी संकट
ग्रामीण मुरलीधर सुथार ने बताया कि उत्तरी पाड़ा में 15-15 दिन में एक बार आपूर्ति होती है। पीने के लिए पानी मिलना मुश्किल हो गया है, ऐसे में मवेशियों के लिए पानी जुटाना भी चुनौती बन गया है। मजबूरी में लोग निजी टैंकर मंगवाकर घरों का गुजारा चला रहे हैं।