scriptजैसलमेर जिले में पंच-सरपंच पदों के उपचुनाव 8 जून को | By-election for Panch-Sarpanch posts in Jaisalmer district on June 8 | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर जिले में पंच-सरपंच पदों के उपचुनाव 8 जून को

पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त सरपंच और वार्ड पंच पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

जैसलमेरMay 19, 2025 / 09:12 pm

Deepak Vyas

पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त सरपंच और वार्ड पंच पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ये उपचुनाव 1 जून 2024 से 31 दिसम्बर 2024 के मध्य रिक्त हुए पदों के लिए होंगे। मतदान 8 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद संबंधित पंचायत मुख्यालयों पर होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि सम क्षेत्र की ग्राम पंचायत छंतागढ़, फतेहगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहगढ़ और सांकड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सनावड़ा में सरपंच पद रिक्त हैं। वहीं, वार्ड पंच पद ग्राम पंचायत झाबरा के वार्ड 01, मंडाऊ के वार्ड 04, कनोई के वार्ड 02, मोड़ा के वार्ड 09, आसकन्द्रा के वार्ड 04 और भादरिया के वार्ड 03 में रिक्त हैं।

नामांकन 26 मई को, जांच 27 को

निर्वाचन की लोक सूचना 20 मई को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 26 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 मई को सुबह 10 बजे से की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम समय सीमा भी 27 मई को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची और चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन किया जाएगा।

प्रकोष्ठ गठित, जिम्मेदारियां तय

उपचुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए संबंधित प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी और सहप्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर जिले में पंच-सरपंच पदों के उपचुनाव 8 जून को

ट्रेंडिंग वीडियो