सडक़ हादसे में पति-पत्नी की मौत, 2 जने घायल
जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम दो वाहनों के बीच हुई भिडंत में युवा पति-पत्नी की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम दो वाहनों के बीच हुई भिडंत में युवा पति-पत्नी की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस हादसे में 2 अन्य जने घायल हो गए। झिनझिनयाली थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कुंडा गांव के पास कार व पिक-अप वाहन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में पारस कंवर (28) पत्नी गोरधनसिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि गोरधनसिंह (32) पुत्र सबलसिंह निवासी झिनझिनयाली, रणवीरसिंह पुत्र हरिसिंह और नवगुणसिंह को घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। जहां एम्स अस्पताल में बुधवार सुबह गोरधनसिंह ने दम तोड़ दिया। इस तरह से पति और पत्नी की मौत की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
Hindi News / Jaisalmer / सडक़ हादसे में पति-पत्नी की मौत, 2 जने घायल