नाचना से लेकर पोकरण तक आने वाली इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पाइपलाइन पर सैकड़ों अवैध कनेक्शन हो चुके हैं। इन कनेक्शनों के कारण नहर का पानी कम दबाव से आ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप अंतिम छोर पर स्थित ग्रामीणों को मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा, गोमट क्षेत्र में भी पानी की किल्लत बनी हुई है। वार्ड 5 में आने वाली नहर पाइपलाइन पर दर्जनों अवैध कनेक्शन होने के कारण यहां के निवासी महंगे दामों पर पानी मंगवा रहे हैं।
अवैध कनेक्शन का मुद्दा
रामदेवरा क्षेत्र में भी एनएच 11 से लेकर एका ग्राम पंचायत तक जाने वाली पाइपलाइन पर दर्जनों अवैध कनेक्शन हो चुके हैं। इस कारण नहर का पानी कम दबाव से पहुंच रहा है, और अंतिम छोर पर स्थित ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
जिम्मेदार बोले- कर रहे जांच
राजेश गुर्जर, सहायक अभियंता, नहर परियोजना पोकरण का कहना है कि अवैध कनेक्शन हटाने के लिए जांच की जा रही है और पुलिस जाब्ता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिना पुलिस जाब्ते के कोई भी कदम उठाना संभव नहीं हो पा रहा है।