scriptजैसलमेर: दव गांव के समीप जंगल में भड़की आग | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर: दव गांव के समीप जंगल में भड़की आग

जैसलमेर जिले के दव गांव स्थित गजुवा की बस्ती में सोमवार दोपहर अचानक जंगल में आग भड़क उठी।

जैसलमेरFeb 04, 2025 / 01:59 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर जिले के दव गांव स्थित गजुवा की बस्ती में सोमवार दोपहर अचानक जंगल में आग भड़क उठी। देर शाम तक आग को बुझाने में सफलता नहीं मिल पाई थी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज़ लपटों और अनुकूल संसाधनों के अभाव में वे असफल रहे।

बकरियों की जलकर मौत की आशंका

आग की चपेट में आकर कई बकरियों के झुलसने और मौत होने की जानकारी सामने आई है। स्थानीय लोग अपने घरों और पशुओं को बचाने के लिए प्रयासरत रहे, लेकिन प्रशासनिक मदद समय पर नहीं पहुंची।

न दमकल पहुंची, न सहायता

भीषण आग के बावजूद जिला मुख्यालय से कोई सहायता नहीं पहुंची। देर शाम तक दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंच सका, जिससे आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग प्राकृतिक कारणों से लगी या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर: दव गांव के समीप जंगल में भड़की आग

ट्रेंडिंग वीडियो