बकरियों की जलकर मौत की आशंका
आग की चपेट में आकर कई बकरियों के झुलसने और मौत होने की जानकारी सामने आई है। स्थानीय लोग अपने घरों और पशुओं को बचाने के लिए प्रयासरत रहे, लेकिन प्रशासनिक मदद समय पर नहीं पहुंची।
न दमकल पहुंची, न सहायता
भीषण आग के बावजूद जिला मुख्यालय से कोई सहायता नहीं पहुंची। देर शाम तक दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंच सका, जिससे आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग प्राकृतिक कारणों से लगी या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।