scriptऊंट पर एक साथ नहीं बैठ सकेेेंगे ‘मूमल-महिन्द्रा’, जैसलमेर शैली में ही बांधना होगा साफा | Patrika News
जैसलमेर

ऊंट पर एक साथ नहीं बैठ सकेेेंगे ‘मूमल-महिन्द्रा’, जैसलमेर शैली में ही बांधना होगा साफा

विख्यात मरु महोत्सव में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मापदंड व शर्ते लागू की गई है। आगामी 10 फरवरी को होने वाली मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी की आयु 10 से 18 वर्ष होनी चाहिए, वहीं मूमल-महेन्द्रा एक साथ ऊंट पर नहीं बैठेंगे।

जैसलमेरFeb 05, 2025 / 09:34 pm

Deepak Vyas

jsm
विख्यात मरु महोत्सव में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मापदंड व शर्ते लागू की गई है। आगामी 10 फरवरी को होने वाली मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी की आयु 10 से 18 वर्ष होनी चाहिए, वहीं मूमल-महेन्द्रा एक साथ ऊंट पर नहीं बैठेंगे। इनकी वेशभूषा पश्चिमी राजस्थान मारवाड़ पद्वति पर आधारित होनी चाहिए। इसके साथ ही मूमल-महेन्द्रा के गहने परिधान व पूर्ण वेशभूषा एक अविवाहित लडक़ी की अभिव्यक्ति व प्रस्तुतीकरण होना चाहिए। मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की ओर से लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

संबंधित खबरें

साफा बांध प्रतियोगिता की शर्ते

इसी दिन आयोजित होने वाली साफा बांध प्रतियोगी को स्वच्छ एवं पारम्परिक पोशाक में स्टेज पर पहुंचना आवश्यक होगा। साफा बांध प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतियोगी को जैसलमेर शैली का ही साफा बांधना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही प्रतियोगियों को दिए गए साफे पर्यटन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे, जो प्रतियोगिता पूर्ण होने पर वापिस लौटाना होंगे। साफा बांध प्रतियोगिता में पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।

वयस्क होना चाहिए मंूछ प्रतियोगिता का प्रतियोगी

मरु समारोह के दौरान आयोजित होने वाली मूंछ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी को वयस्क होना आवश्यक है। इसके साथ मूंछ प्रतियोगी अच्छी कद काठी का होना चाहिए। प्रतियोगी को किसी भी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता व आवास सुविधा देय नहीं होगी। प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।

Hindi News / Jaisalmer / ऊंट पर एक साथ नहीं बैठ सकेेेंगे ‘मूमल-महिन्द्रा’, जैसलमेर शैली में ही बांधना होगा साफा

ट्रेंडिंग वीडियो