विख्यात मरु महोत्सव में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मापदंड व शर्ते लागू की गई है। आगामी 10 फरवरी को होने वाली मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी की आयु 10 से 18 वर्ष होनी चाहिए, वहीं मूमल-महेन्द्रा एक साथ ऊंट पर नहीं बैठेंगे।
जैसलमेर•Feb 05, 2025 / 09:34 pm•
Deepak Vyas
Hindi News / Jaisalmer / ऊंट पर एक साथ नहीं बैठ सकेेेंगे ‘मूमल-महिन्द्रा’, जैसलमेर शैली में ही बांधना होगा साफा