ये होने चाहिए उपकरण
रोड लाइटें बदलने वाले कार्मिकों के पास हेलमेट, सुरक्षा जैकेट, दस्ताने व जूते जैसे उपकरण होने चाहिए। इसके अलावा ऊंचे विद्युत पोलों पर चढऩे के लिए पर्याप्त उपकरण व व्यवस्थाएं होनी चाहिए, जबकि कार्मिकों के पास ऊपर चढऩे के लिए सीढ़ी और वायर कट करने के लिए प्लास के अलावा कोई उपकरण नहीं है। ऐसे में कार्मिकों को भी परेशानी हो रही है।
हादसे का खतरा
कस्बे में नगरपालिका की ओर से कार्मिकों को कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है। इसके अलावा विद्युत पोल पर चढऩे व उतरने के साथ रोड लाइट बदलने को लेकर कोई विशेष प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में रोड लाइट बदलने के कारण करंट लगने और पोल से कार्मिकों के गिरने की भी घटनाएं पूर्व में सामने आ चुकी है।