उत्तरी हवाओं ने स्वर्णनगरी में गिराया पारा, गर्मी से राहत
स्वर्णनगरी में धुलंडी के मौके पर मौसम में आई तब्दीली का असर शनिवार को भी देखने को मिला। उत्तर दिशा से चली हवाओं व आकाश में बादलों की आवाजाही से गर्मी के तेवरों में नरमी आ गई।
स्वर्णनगरी में धुलंडी के मौके पर मौसम में आई तब्दीली का असर शनिवार को भी देखने को मिला। उत्तर दिशा से चली हवाओं व आकाश में बादलों की आवाजाही से गर्मी के तेवरों में नरमी आ गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम 19.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले शुक्रवार को यह क्रमश: 36.1 और 22.0 दर्ज हुआ था। शनिवार सुबह से धूप तो खिली लेकिन उसमें तल्खी नहीं थी और आकाश में भी बादलों के आने-जाने का सिलसिला होने से स्थानीय बाशिंदों के साथ पर्यटकों ने भी कम गर्म मौसम में घूमने का लुत्फ उठाया। शाम को भी वातावरण में शीतलता होने से बाजारों में अच्छी रौनक नजर आई।
Hindi News / Jaisalmer / उत्तरी हवाओं ने स्वर्णनगरी में गिराया पारा, गर्मी से राहत