युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
मोहनगढ़ कस्बे के उत्तरी हिस्से में आए लोहिया पाड़ा भील बस्ती में एक युवक ने शुक्रवार रात्रि घर के एक कमरे पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मोहनगढ़ कस्बे के उत्तरी हिस्से में आए लोहिया पाड़ा भील बस्ती में एक युवक ने शुक्रवार रात्रि घर के एक कमरे पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी नाथू सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उससे पहले ही परिजन युवक को फंदे से उतार कर अस्तपाल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत्त घोषित कर दिया। रात्रि में मृतक चंदनाराम ऊर्फ पप्पू राम (30) पुत्र मोतीराम भील का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार सुबह अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मोहनगढ पुलिस ने परिजनों से समझाइस कर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द किया। आत्महत्या करने के कारणों का पत्ता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Jaisalmer / युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या