scriptहत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार, जांच जारी | Patrika News
जैसलमेर

हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार, जांच जारी

खुहड़ी पुलिस ने हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरMar 04, 2025 / 09:18 pm

Deepak Vyas

jsm
खुहड़ी पुलिस ने हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है। मामला गत २७ फरवरी का है, जब फरुख खां पुत्र शहजाद निवासी धुलिया ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन कायमा की शादी २० फरवरी २०२४ को सोभारे खां पुत्र इनाम खां निवासी धुलिया से हुई थी। फरुख के अनुसार शादी के बाद से ही सोभारे खां उसकी बहन के साथ मारपीट व प्रताड़ना कर रहा था, जिससे वह अधिकतर मायके में रहती थी।
तीन-चार दिनों से सोभारे खां उसे घर बुला रहा था, जिसके बाद कायमा २६ फरवरी की रात १० बजे अपने ससुराल चली गई। फरुख का आरोप है कि सोभारे खां, वायदा पुत्री रहीम खां और वायदा की बहन मेभा पत्नी कदूर खां ने मिलकर उसकी बहन का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सुनसान घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत एवं वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में पुलिस थाना खुहड़ी की टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी मीनाक्षी के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य आरोपी वायदा पुत्री रहीम खां निवासी बालाणियों की ढाणी, घुरिया को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी वायदा को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कार्रवाई में पुलिस थाना खुहड़ी की टीम शामिल रही, जिसमें थानाधिकारी मीनाक्षी, सहायक उपनिरीक्षक दीनदयाल, हेड कांस्टेबल जेठाराम, प्रकाश, कांस्टेबल रणवीर सिंह, भोमाराम, रतनलाल, कौशलाराम, किरण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा, पुलिस थाना सम से सुरजाराम एवं चालक हरिकिशन ने भी सहयोग किया।

Hindi News / Jaisalmer / हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार, जांच जारी

ट्रेंडिंग वीडियो