दूल्हे की घोड़ी लेकर भाग गए दबंग, ढूंढने में लगी पूरी पुलिस टीम, देर रात SP-SDM की मौजूदगी में हुई शादी
दबंगों ने पहले ही परिवार को धमकी दी थी। इसलिए परिवार ने मात्र 50 फीट की दूरी तक घोड़ी से तोरण की रस्म तय की। रात साढ़े 11 बजे चार युवक वहां पहुंचे। आरोपी दूल्हे की घोड़ी लेकर भाग गए।
दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोकने के लिए मंगलवार रात सांचौर के हरियाली गांव में दबंगों ने नया पेंतरा आजमाया। दूल्हा घोड़ी पर बैठता, उसके पहले ही कुछ युवक घोड़ी को लेकर भाग गए। गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
आनन-फानन में पुलिस ने काफी भागदौड़ के बाद घोड़ी और उसे ले जाने वाले तीन युवकों का पकड़ लिया। बाद में तीनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने दलित परिवार की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।
इस तरह चला घटनाक्रम
हुआ यूं कि सांचौर के हरियाली गांव के रहने वाले सुरेश कुमार की बेटी पूजा की शादी बालोतरा निवासी सुनील के साथ तय की गई थी। मंगलवार देर रात बारात हरियाली पहुंची। दबंगों ने पहले ही परिवार को धमकी दी थी। इसलिए परिवार ने मात्र 50 फीट की दूरी तक घोड़ी से तोरण की रस्म तय की। रात साढ़े 11 बजे चार युवक वहां पहुंचे। आरोपी दूल्हे की घोड़ी लेकर भाग गए।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी बालोतरा निवासी भागीरथराम रैगर ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके बेटे सुनील की शादी हरियाली निवासी सुरेश कुमार की बेटी पूजा के साथ तय हुई थी, जिस पर हम मंगलवार को बारात लेेकर हरियाली पहुंचे, इस दौरान आरोपी महिपालसिंह, बलवन्तसिह राजपूत सहित चार पांच अन्य लोगो ने तोरण रस्म के दौरान दूल्हे को घोड़ी से उतारकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।
पुलिस प्रशासन में हड़कंप
घटना की सूचना पर एसपी ज्ञानचंद्र यादव, सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान चारण, आइपीएस प्रशिक्षु कांबले शरण गोपीनाथ, सांचौर, एडीएम दौलतराम, उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीमें गठित कर घोड़ी की तलाश के लिए चारों तरफ नाकाबंदी कर दी।
देर रात पुलिस ने घोड़ी को बरामद कर दूल्हे के घर पर जाकर रात्रि को शादी की रस्म पूरी करवाई। शांति भंग के आरोप में भीखसिंह, रमेश कुमार, सुरेश भील को गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य आरोपी मौका स्थल से भाग गए। पुलिस बुधवार को भी दूल्हे के परिवार के घर पर तैनात रही।