Rajasthan News: 10वीं-12वीं के टॉपर्स हवाई जहाज से करेंगे मायानगरी मुंबई की सैर, 18 बच्चों को मिलेगा मौका
सत्र 2024-25 के बोर्ड परिणाम मई माह तक आ जाएंगे। जून और जुलाई माह बारिश की सीजन का होता है, इसलिए मुंबई में बारिश का दौर थमने के बाद बच्चों को अगस्त माह में हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
राजस्थान के जालोर, पाली और सिरोही जिले के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत सरकारी स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को माया नगरी मुंबई तक हवाई यात्रा करवाई जाएगी। जयपुर में रायपुरिया (जालोर) के भामाशाह मोहन लाल रताजी माली की ओर से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में टॉपर्स हवाई यात्रा योजना को नया रूप दिया गया।
इसके तहत जालोर, सिरोही और पाली जिले के 4-4 टॉपर्स (दसवीं, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स), रायपुरिया स्कूल के 2 टॉपर कुल 14 बच्चे इस योजना में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अनुरोध पर विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी से भी 10वीं और 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को योजना में शामिल किया गया। इस तरह से इस वर्ष कुल 18 टॉपर्स को हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
12 वीं कला संकाय में इस तरह से सुधरा परिणाम
निशुल्क हवाई यात्रा से स्कूल के परिणाम पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। योजना से पूर्व 2014-15 में रायपुरिया स्कूल की टॉपर सरसा कुमारी थी, उसके अंक प्रतिशत मात्र 53.80 ही थे। इसी तरह 2015-16 में काजल रावत के प्रतिशत 69.80 थे। प्रोत्साहन के बाद पहली बार अंक प्रतिशत में सुधार हुआ और वर्ष 2016-17 में सोमाराम स्कूल टॉपर रहे, जिसके अंक 80.80 प्रतिशत थे। इसी तरह वर्ष 2017-18 में मनीषा के 86 प्रतिशत, 2018-19 में सुरेश के 84.80, 2019-20 में मोनिका के 80 प्रतिशत, वर्ष 2020-21 में हरसन कुमार के 87 प्रतिशत और वर्ष 2021-22 में अंकित के 85 प्रतिशत अंक रहे।
अगस्त माह में बच्चे जाएंगे मुंबई
सत्र 2024-25 के बोर्ड परिणाम मई माह तक आ जाएंगे। चूंकि जून और जुलाई माह बारिश की सीजन का होता है, इसलिए मुंबई में बारिश का दौर थमने के बाद बच्चों को अगस्त माह में हवाई यात्रा करवाई जाएगी। मुंबई में विभिन्न संगठनों, प्रवासी राजस्थानियों की ओर से होनहार बच्चों का समान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। मुंबई के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल, ऐतिहासिक स्थलों पर बच्चों को घुमाया जाएगा।
10वीं में भी बेहतर हुआ परिणाम
2014-15 में सोमाराम के 53.83 प्रतिशत, 2015.16 में मनीषा कुमार के 76.17 प्रतिशत, 2016-16 में लता कुमारी के 77.17, 2017-18 में मोनिका पुरोहित के 75.33 प्रतिशत, 2018-19 में चंदन कुमार के 73.33, 2019-20 में मोनिका कुमार के 80, 2020-21 में करिश्मा के 97 प्रतिशत और वर्ष 2021-22 में महावीर के 81.83 प्रतिशत रहे।
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने की मंशा
दानदाता मोहनलाल बताते हैं कि बच्चों को हवाई यात्रा करवाने की मुख्य मंशा बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है। योजना केवल सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए ही है, ताकि सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का रुझान बढे और बच्चे भी योजना से लाभान्वित होने के लिए मन लगा कर अध्ययन करे।
नोडल केंद्र रायपुरिया ही रहेगा
योजना को नए सिरे से शुरु करते हुए इसका दायरा बढ़ाया गया है, लेकिन नोडल केंद्र रायपुरिया स्कूल ही रहेगा। योजना के तहत टॉपर रहे बच्चे रायपुरिया आएंगे, जिसके बाद उदयपुर या अहमदाबाद तक ले जाया जाएगा। जहां से माया नगरी तक की 3 से 4 दिन की सैर करवाई जाएगी। इसका व्यय दानदाता स्वयं उठाएंगे।
यह वीडियो भी देखें
इस तरह से शुरू हुई सपनों की उड़ान
जय आबूराज सेवा फाउंडेशन मुंबई/ राजस्थान की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित करने की कड़ी में निशुल्क हवाई यात्रा योजना 2017 में शुरु की गई थी, उस समय योजना का दायरा केवल रायपुरिया तक ही सीमित था। संस्थान के निदेशक मोहनलाल माली ने बताया 2017 से पूर्व वायुसैनिक और वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया के शिक्षक राजेंद्र सिंह की प्रेरणा से मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने की योजना शुरु की गई। शुरुआत से कोरोना काल से पूर्व तक रायपुरिया के 100 के करीब बच्चों को मायानगरी की सैर करवाई गई।