पार्टी का कहना है कि ऐसे कार्यकर्ता जो घोषित उमीदवारों को साथ देने के बजाए उन्हें के खिलाफ
चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पार्टी को नुकसान होगा। इसके चलते यह फैसला लिया और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन्हें बाहर किया गया है उनमें 13 चांपा के हैं। जिसमें चांपा के उपकार सिंह ढिल्लो नपा अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी तरह चांपा के ही मोनी पाठक, कालीदास महंत, राजेश देवांगन, हरदेव देवांगन, राजकुमारी यादव, भीषम राठौर, भरत लाल देवांगन, जोसेफ डेविड, दिलेश्वर देवांगन, राकेश कर्ष, नीरज शर्मा एवं गौतम कुमार चौहान शामिल हैं। इसी तरह नवागढ़ के रवि केशरवानी, शिवरीनारायण के निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी पिंटू भट्ट, खरौद के सोभित यादव, पुष्पा केशरवानी, हेमलता यादव, बलौदा के रुकसार परवीन, नजीर खान शामिल हैं। दो लोगों को छोड़कर सभी पार्षद पद के लिए निर्दलीय के रूप में चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने कूद गए हैं।
6 साल के लिए हो गए बाहर
कांग्रेस महामंत्री शिशिर द्विवेदी ने बताया कि से सभी कार्यकर्ता
कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जो पार्टी के नियमों का उल्लंघन है। इसके चलते इन्हें आगामी छह साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है। पार्टी में ऐसे कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है। जो लीक से हटकर काम कर रहे हैं। इसके चलते इन पर बड़ी कार्रवाई की गई है।