scriptCG Election 2025: बागियों पर गिरी निलंबन की गाज, कांग्रेस ने 20 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें नाम | CG Election 2025: Congress expels 20 leaders | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Election 2025: बागियों पर गिरी निलंबन की गाज, कांग्रेस ने 20 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें नाम

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता चुनावी समर में कूद गए और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

जांजगीर चंपाFeb 10, 2025 / 11:58 am

Khyati Parihar

CG Election 2025: बागियों पर गिरी निलंबन की गाज, कांग्रेस ने 20 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें नाम
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता चुनावी समर में कूद गए और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे 20 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
पार्टी का कहना है कि ऐसे कार्यकर्ता जो घोषित उमीदवारों को साथ देने के बजाए उन्हें के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पार्टी को नुकसान होगा। इसके चलते यह फैसला लिया और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन्हें बाहर किया गया है उनमें 13 चांपा के हैं। जिसमें चांपा के उपकार सिंह ढिल्लो नपा अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी तरह चांपा के ही मोनी पाठक, कालीदास महंत, राजेश देवांगन, हरदेव देवांगन, राजकुमारी यादव, भीषम राठौर, भरत लाल देवांगन, जोसेफ डेविड, दिलेश्वर देवांगन, राकेश कर्ष, नीरज शर्मा एवं गौतम कुमार चौहान शामिल हैं। इसी तरह नवागढ़ के रवि केशरवानी, शिवरीनारायण के निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी पिंटू भट्ट, खरौद के सोभित यादव, पुष्पा केशरवानी, हेमलता यादव, बलौदा के रुकसार परवीन, नजीर खान शामिल हैं। दो लोगों को छोड़कर सभी पार्षद पद के लिए निर्दलीय के रूप में चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने कूद गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: BJP का बड़ा एक्शन! 14 बागी नेताओं को दिखाया का रास्ता, देखें नाम

6 साल के लिए हो गए बाहर

कांग्रेस महामंत्री शिशिर द्विवेदी ने बताया कि से सभी कार्यकर्ता कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जो पार्टी के नियमों का उल्लंघन है। इसके चलते इन्हें आगामी छह साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है। पार्टी में ऐसे कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है। जो लीक से हटकर काम कर रहे हैं। इसके चलते इन पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Election 2025: बागियों पर गिरी निलंबन की गाज, कांग्रेस ने 20 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो