scriptCG Election 2025: कांग्रेस ने 24 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, देखें नाम | CG Election 2025: Congress expels 24 rebels from the party | Patrika News
रायपुर

CG Election 2025: कांग्रेस ने 24 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, देखें नाम

Raipur Election 2025: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बगावत पर कड़ा रुख अपनाते हुए रायपुर जिले के 24 बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

रायपुरFeb 09, 2025 / 06:19 pm

Khyati Parihar

CG Election 2025: कांग्रेस ने 24 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, देखें नाम
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव से पहले रायपुर में कांग्रेस कमेटी ने बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 24 बागियों को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक कांग्रेस ने डॉ. नरेंद्र सिंह भुवाल, गिरीश सोनकर, जिलाजीत सिंह, सावित्री धीवर/भरत धीवर, पन्ना साहू, शेख मुस्ताक, मुकेश चौधरी, विकास पाठक, प्रदीप छत्री, रामदास कुर्रे, विमल गुप्ता, जसबीर ढिल्लन, बंटी होरा, आकाश तिवारी, अनीश निजामी, भीम यादव, अनिता फुटान, ज्योति देवांगन, सतीश जैन, जीतु बारले, मुन्ना सोनकर, पूनम पांडेय, गौरी केसरवानी व गायत्री जीत सिंह शामिल हैं।

Hindi News / Raipur / CG Election 2025: कांग्रेस ने 24 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो