scriptबड़ी खुशखबरी! इस जिले में कल होगा रोजगार मेला का आयोजन, 825 पदों पर होगी भर्ती | Recruitment for 825 posts in job fair on 2nd July | Patrika News
जशपुर नगर

बड़ी खुशखबरी! इस जिले में कल होगा रोजगार मेला का आयोजन, 825 पदों पर होगी भर्ती

Job Alert: रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर के द्वारा 02 जुलाई को 825 पदों हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।

जशपुर नगरJul 01, 2025 / 03:30 pm

Khyati Parihar

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन (Photo Patrika)

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन (Photo Patrika)

CG Job 2025: रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर के द्वारा 02 जुलाई को 825 पदों हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में वेदांता स्किल स्कूल बाल्को कोरबा से 420 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत सुविंग मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, होटल मैनेजमेंट,सोलर पीवी इंस्टालर , मोबाइल रिपेयरिंग एंड हार्डवेयर के 60-60 पद शामिल हैं।
इसी प्रकार श्री राम लाइफ इन्सोरेन्स से 23 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। इनमें डायरेक्ट के डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव सेल्स ऑफिसर, त्रिनीस सेल्स मैनेजर, ब्रांच ओप्रेसन एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के पद शामिल है। एल आई सी कुनकुरी जशपुर से 40 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। इनमें वीमेन ओर मन करियर एजेंट के पद शामिल है। अशोक इलेक्ट्रिकल रायगढ़ से 50 इलेक्ट्रिकल पद के रिक्तियां प्राप्त हुआ है। हवेली ढाबा व जेल चाय बार जशपुर से 02 मैनेजर, 02 कुक, 02 एकाउंटेंट, 02 वेटर, 02 क्लीनर, 02 गार्ड सहित कुल 12 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें

Bemetara News: गुस्से में युवक ने 3 लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी… मौके पर ही एक की मौत, गिरफ्तार आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

फास्टेक कप्यूटर सोसायटी जशपुर से 12 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। इनमें कप्यूटर टीचर, फील्ड वर्कर,रिसेप्सनिष्ट, कप्यूटर आपरेटर के दो-दो और सेल्समेन के 04 पद शामिल है। सॉट बीट कप्यूटर रायगढ़ से कोपा व स्टेनोग्राफर के 3 पद के लिए रिक्तियां प्राप्त हुआ है। बोबें सिक्योरिटी गार्ड से सिक्योरिटी गार्ड के 60 ओर सुपरवाईजर के 30 कुल 90 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है।
पीपल ट्री वेंतुरेस से होम केयर (नर्सिंग) के 50, बी पी ओ (कॉल सेंटर) के 30, सिक्योरिटी गार्ड्स के 25, आईटीआई क्वालिफाइड टेक्नीशियन के 35, बैंकिंग सेक्टर्स और फील्ड ऑफिसर के 15-15, पैकर्स एंड पैकर्स और रिटेल बेक स्टाफ के 20-20 , डिलीवरी बोयस के 10 सहित कुल 220 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हुआ है।

Hindi News / Jashpur Nagar / बड़ी खुशखबरी! इस जिले में कल होगा रोजगार मेला का आयोजन, 825 पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो