इसी प्रकार श्री राम लाइफ इन्सोरेन्स से 23 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। इनमें डायरेक्ट के डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव सेल्स ऑफिसर, त्रिनीस सेल्स मैनेजर, ब्रांच ओप्रेसन एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के पद शामिल है। एल आई सी कुनकुरी जशपुर से 40 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। इनमें वीमेन ओर मन करियर एजेंट के पद शामिल है। अशोक इलेक्ट्रिकल रायगढ़ से 50 इलेक्ट्रिकल पद के रिक्तियां प्राप्त हुआ है। हवेली ढाबा व जेल चाय बार जशपुर से 02 मैनेजर, 02 कुक, 02 एकाउंटेंट, 02 वेटर, 02 क्लीनर, 02 गार्ड सहित कुल 12 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हुआ है।
फास्टेक कप्यूटर सोसायटी
जशपुर से 12 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। इनमें कप्यूटर टीचर, फील्ड वर्कर,रिसेप्सनिष्ट, कप्यूटर आपरेटर के दो-दो और सेल्समेन के 04 पद शामिल है। सॉट बीट कप्यूटर रायगढ़ से कोपा व स्टेनोग्राफर के 3 पद के लिए रिक्तियां प्राप्त हुआ है। बोबें सिक्योरिटी गार्ड से सिक्योरिटी गार्ड के 60 ओर सुपरवाईजर के 30 कुल 90 पदों पर भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है।
पीपल ट्री वेंतुरेस से होम केयर (नर्सिंग) के 50, बी पी ओ (कॉल सेंटर) के 30, सिक्योरिटी गार्ड्स के 25, आईटीआई क्वालिफाइड टेक्नीशियन के 35, बैंकिंग सेक्टर्स और फील्ड ऑफिसर के 15-15, पैकर्स एंड पैकर्स और रिटेल बेक स्टाफ के 20-20 , डिलीवरी बोयस के 10 सहित कुल 220 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हुआ है।