scriptघर-घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने ठगी, गिरोह के दो आरोपी किए गिरफ्तार | Fraud by going from house to house cleaning jewelry | Patrika News
जशपुर

घर-घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने ठगी, गिरोह के दो आरोपी किए गिरफ्तार

CG Crime News: कुनकुरी जिले के कुनकुरी पुलिस ने शुक्रवार को घर-घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने नकली जेवर देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।

जशपुरMay 24, 2025 / 05:45 pm

Shradha Jaiswal

घर-घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने ठगी(photo- patrika)

घर-घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने ठगी(photo- patrika)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कुनकुरी जिले के कुनकुरी पुलिस ने शुक्रवार को घर-घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने नकली जेवर देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से, अपाचे मोटर साइकल, सोने की चेन, टॉप्स, सफाई करने का केमिकल सहित कुल ढाई लाख रुपर के माल को जप्त करते हुए, अशोक साव उम्र 62 वर्ष और धीरज कुमार साव उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी एकडारा, थाना बुद्दुचक, जिला भागलपुर बिहार को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: दूसरी घटना दुलदुला थाना क्षेत्र में हुई दर्ज

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनो आरोपी जिले के दुलदुला व कांसाबेल क्षेत्र में ठगी की दो घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत मामले में 19 मई को ग्राम कुसुमताल थाना कांसाबेल निवासी 59 वर्षीय प्रार्थिया अहलादी तिग्गा पति रुबेन तिग्गा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उक्त दिनांक को मोटर साइकल में दो व्यक्ति, उसके घर आए और बोले वे सोने, चांदी व पीतल को साफ करने वाले केमिकल कंपनी का प्रचार करते हैं। उनके द्वारा प्रार्थिया के सोना, चांदी इत्यादि को साफ कर दिया जाएगा, जिसका उन्हें कोई रुपए देने की आवश्यकता नहीं है।
जिस पर पहले प्रार्थिया की बहु ने सोने की टॉप्स को आरोपियों से साफ कराया गया, जिसे आरोपियों के द्वारा साफ कर लौटा दिया गया, जिसे देखकर प्रार्थिया ने भी अपना सोने का एक जोड़ी टॉप्स व दो तोला वजनी सोने की चेन को आरोपियों को साफ करने हेतु दे दिया गया। जिनके द्वारा केमिकल से साफ करने के दौरान, एक प्लास्टिक की पन्नी में बांध कर प्रार्थिया को वापस किया गया, और बाद में खोलकर देखेंगे कहते हुए, हड़बड़ाकर मोटर साइकल में बैठ कर वापस चले गए। प्रार्थिया को संदेह होने पर जब वह प्लास्टिक की पन्नी को खोलकर देखी तो, उसमें प्रार्थिया के सोने की जेवर की जगह एक छोटी मोटी की माला थी। रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में बीएनएस की धारा 318-4, 3-5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक

कुनकुरी में पदस्त प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे कुनकुरी थाने में दर्ज किसी शिकायत की जांच के लिए ग्राम जोकारी गए थे। इसी दौरान शिकायत आवेदक का पता पूछने के लिए, एक घर के बाहर मोटर साइकल लेकर खड़े एक व्यक्ति से शिकायत आवेदक के घर का पता पूछने पर, उसने बताया कि, वो बाहर से आया है। ग्राम जोकारी के लोगों के संबंध में उसे जानकारी नहीं है। बातचीत के लहजे से प्रधान आरक्षक को उसके बाहरी होने का अंदेशा हुआ। उस व्यक्ति पर संदेह करते हुए पूछा गया, कि तुम लोग कहां के रहने वाले हो, और कितने लोग हो, और क्या काम से आए हो। जिस पर उसने बताया कि वे दो व्यक्ति हैं, जो कि बिहार भागलपुर के रहने वाले हैं और घूम घूम कर तांबा पीतल का बर्तन साफ करते हैं, जिस पर दूसरे व्यक्ति के बारे में पूछने पर, बताया कि वह इस घर के अंदर है और तांबा, पीतल का बर्तन साफ कर रहा है।
जिस पर प्रधान आरक्षक ने घर में घुसकर देखा तो, उक्त मकान एक रिटायर्ड सब इंजीनियर भगत का है, घर में वह और उनकी लकवाग्रस्त पत्नी ही थी, और घर के आंगन में तांबे व पीतल के बर्तन को एक व्यक्ति पावडर से साफ कर रहा था। जिस पर रामानुजम पांडे के द्वारा दोनो को कुनकुरी थाना लाया गया। थाने लाकर जब पुलिस के द्वारा थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पतराटोली व थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसुमताल में सोना चांदी बर्तन साफ करने के नाम पर ठगी के मामले के संबंधित थानों कांसाबेल व दुलदुला के मार्फत प्रार्थियों से संदिग्ध व्यक्तियों की फोटा दिखा कर पहचान कराई गई तो प्रार्थियों के द्वारा उन्हें पहचान लिया गया, इस प्रकार प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे की सुझबुझ’ से जेवर साफ करने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए। और पुलिस को आरोपियों से दो लाख, पचास हजार का माल जप्त करने में सफलता मिली है।

अंतर्राज्यीय गिरोह के दो ठग आए पुलिस की गिरफ्त में, भेजा गया जेल

इसी प्रकार की घटना एक माह पूर्व थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पतराटोली में हुई थी, जिसमे भी पुलिस के द्वारा आरोपियों की पातासाजी की जा रही थी। थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत मामले में 25 अप्रेल २०25 को ग्राम पतराटोली में प्रार्थी अनिल कुमार चौधरी के घर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर उसकी पत्नी एवं भाभी को बोले, कि वे मंगलसूत्र में मोती गूथने का काम करते हैं, तथा सोने चांदी के जेवर को पाउडर से सफाई कर चमका देते हैं, जिस पर प्रार्थी की पत्नी व भाभी के द्वारा दोनों आरोपियों से पहले मंगलसूत्र में मोती गुथवाया गया।
उसके बाद आरोपियों के कहने पर दो चांदी की बिछिया, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का ढोलना, व सोने की जितिया को सफाई करने के लिए दिया गया, जिन्हें आरोपियों ने प्लास्टिक पाउच में पावडर के साथ डाल दिया फिर एक आरोपी उनसे इधर उधर की बात करते हुए, ध्यान भटकाने लगा और दूसरा व्यक्ति जेवर डाले गए पाउच में हेराफेरी कर, दूसरा पाउच देकर चला गया। महिलाओं द्वारा जब पाउच को खोलकर देखा गया तो उसमें नकली अंगूठी व बिछिया मिला। रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में भी आरोपियों के विरुद्ध उन्हीं घाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लेकर आरोपियों की पता साजी की जा रही थी।
सोने-चांदी के जेवर साफ करने के नाम पर नकली जेवर देकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, साथ ही आम जनता से अपील है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने कीमती जेवर सफाई के लिए न दें। जेवर सफाई के नाम से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आपके क्षेत्र में दिखे, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने को दें और धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें।

Hindi News / Jashpur / घर-घर जाकर जेवर साफ करने के बहाने ठगी, गिरोह के दो आरोपी किए गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो