scriptCG News: किराना दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, आरोपी गिरफ्तार | Illegal liquor business guise of a grocery shop | Patrika News
जशपुर

CG News: किराना दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

CG News: पुलिस ने किराने की दुकान की आड़ में अवैध अंग्रेजी और देशी महुआ शराब का कारोबार करने वाले दुकानदार पंकज कुमार 43 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जशपुरMay 05, 2025 / 03:53 pm

Shradha Jaiswal

CG News: किराना दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, आरोपी गिरफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम खुटगांव में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किराने की दुकान की आड़ में अवैध अंग्रेजी और देशी महुआ शराब का कारोबार करने वाले दुकानदार पंकज कुमार 43 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
फरसाबहार पुलिस ने आरोपी किराना दुकानदार से लगभग 10 हजार रुपए मूल्य का 24 लीटर 300 मिली लीटर अंग्रेजी और देशी महुआ शराब जप्त किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना फरसाबहार में 34-2, आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

मामले में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार 3 मई को थाना फरसाबहार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि, थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुटगांव निवासी पवन कुमार उम्र 43 वर्ष, अपने किराने की दुकान की आड़ में अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी हाथ भट्टी का बना महुआ शराब की बिक्री करता है।
इस सूचना पर फरसाबहार पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु आरोपी पंकज कुमार के दुकान व घर में रेड की कार्यवाही की गई।

बोरी में छिपाकर रखा था अवैध शराब

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा की ऑपरेशन आघात के तहत् कार्यवाही की गई है, पुलिस ने मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया है, किसी भी प्रकार के अवैध शराब माफियाओं को बशा नहीं जाएगा।
पुलिस की रेड के दौरान आरोपी पंकज कुमार के घर के आंगन में बोरी से ढंक कर, छुपाया हुआ, एक कार्टून में 18 नग, 600 मिली वाला झारखंड राज्य की रॉयल व्हिस्की, कुल 10लीटर 800 मिली व 10 नग गॉड फादर बियर की बोतल जिसमें कुल 6 लीटर 500 मिलीण्, अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक सफेद रंग की प्लास्टिक की जरकिन में 7 लीटर देशी हाथ भट्टी का महुआ शराब मिला।
शराब रखने व बेचने के संबंध में पुलिस के द्वारा आरोपी पंकज कुमार से वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर, उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी पंकज कुमार के विरुद्ध अवैध रूप से अंग्रेजी शराब व देशी महुआ शराब रखने व बिक्री करने के लिए 34-2, आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी पंकज को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के द्वारा आरोपी पंकज कुमार के कब्जे से कुल 24 लीटर 300 मिली, अवैध अंग्रेजी व महुआ शराब को जप्त कर लिया गया है। जब्त शराब की बाजार में कीमत लगभग 9 हजार छह सौ रुपए है। आरोपी पंकज कुमार के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Hindi News / Jashpur / CG News: किराना दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो