यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है। बक्शा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की दो बेटियों की शादी 21 जून को होनी थी। एक बेटी का रिश्ता भदोही के गोपीगंज में तय हुआ था, जबकि दूसरी का वाराणसी के कोदई चौकी निवासी अब्दुल कबीर से। शादी के लिए नगर में एक मैरिज हॉल बुक किया गया था। देर शाम गोपीगंज से बारात आ गई और उनका आवभगत किया गया। कुछ देर बाद वाराणसी से भी बाराती पहुंचे, जिनमें दूल्हे अब्दुल कबीर की मां भी शामिल थीं।
जब लड़की के पिता ने दूल्हे के बारे में पूछा, तो मां ने बताया कि दूल्हा थोड़ी देर में आ जाएगा। घंटों इंतजार के बाद भी जब दूल्हा नहीं आया और उसका मोबाइल नंबर भी बंद आने लगा, तो लड़की पक्ष को संदेह हुआ।
महंगी कार की मांग बनी शादी टूटने की वजह
लड़की पक्ष ने जब दूल्हे की मां से सवाल-जवाब शुरू किए, तो दूल्हे के न आने का राज़ खुल गया। दूल्हे की मां ने बताया कि अब्दुल कबीर ने दहेज में लगभग 20 लाख रुपये की क्रेटा कार की मांग की है और कार न मिलने पर वह शादी के लिए नहीं आएगा। यह सुनकर लड़की पक्ष हैरान रह गया और उन्होंने दूल्हे से इज्जत की दुहाई देकर ऐसा न करने की गुहार लगाई, लेकिन बात नहीं बनी।
दूल्हे की मां और 10 बाराती बनाए गए बंधक, FIR दर्ज
जब दूल्हे ने शादी में आने से साफ इनकार कर दिया, तो गुस्से में लड़की पक्ष ने दूल्हे की मां सहित लगभग 10 बारातियों को बंधक बना लिया। घंटों तक पंचायत चलती रही, जिसमें बारात न आने या शादी में हुए नुकसान की भरपाई पर बात हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने यूपी 112 पर फोन किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की के पिता की तहरीर पर नगर कोतवाली में दूल्हा अब्दुल कबीर, उसकी मां, भाई, भाभी, बहन सहित 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।