scriptतालाब किनारे मछली पकड़ रहे युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत 2 गंभीर | Lightning struck youths fishing in pond 2 died and 2 in critical condition | Patrika News
झाबुआ

तालाब किनारे मछली पकड़ रहे युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत 2 गंभीर

Lightning Struck : तालाब किनारे मछली पकड़ रहे युवकों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, दो लोग घायल हुए हैं।

झाबुआMay 19, 2025 / 09:39 am

Faiz

Lightning Struck
Lightning Struck : मध्य प्रदेश के झाबुआ से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां तालाब किनारे मछली पकड़ रहे युवकों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, दो लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि, ये घटना जिले के अंतर्गत आने वाले खवासा थाना इलाके में घटी है। पुलिसिया तफतीश के तहत, खरगोन जिले के कसरावद में रहने वाले 4 लोग ढोलखरा गांव में तालाब किनारे मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान एकाएक मौसम बदल गया और अचानक मछली पकड़ रहे इन चारों लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। फिलहाल, दोनों घायलों का गंभीर हालत में इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- एक दिन पचमढ़ी में रहेगी मोहन सरकार, 3 जून को कैबिनेट बैठक भी यहीं होगी

बिजली से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

Lightning Struck
भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आकाशीय बिजली गिरने से बचाव के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की है। बिजली गिरने के समय यदि आप घर के भीतर हो तो तुफान आने से पहले इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्लग निकाल दे। तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल न करें। खिडकियों-दरवाजे से दूर रहे और बरामदे में न खड़े हो। प्लम्बिंग-लोहे के पाइपों को न छुए। नल से बहते पानी का इस्तेमाल न करें। घर से बाहर हो तो घर या भवन में आश्रल लें, टिन-धातु से बनी छत वाले मकानो से दूर रहे।
यह भी पढ़ें- सौरभ शर्मा केस में कॉल डिटेल्स खोल सकती हैं कई नेताओं के राज, बातचीत के सबूत मिले

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Lightning Struck
अगर खुले आसमान के नीचे हो तो तुरंत दुबक जाएं, जमीन पर न तो लेटे और न ही अपने हाथ लगाएं। कभी भी पेड़ के नीचे खड़े न हों। एक स्थान पर भीड़ न लगाएं। सभी फैलकर खड़े हो। अगर आप कार, बस या ढके हुए वाहन के अंदर हैं तो वहीं रहना सबसे ज्यादा सुरक्षित है। घर के बाहर धातु की वस्तुएं इस्तेमाल न करें। बिजली और टेलीफोन के खम्भों से दूर रहे। पानी के भीतर न रहे, पुल, झील और छोटी नाव से तुरंत बाहर निकल जाये। बिजली से प्रभावित का इलाज बिजली का झटका लगे व्यक्ति का यदि जरूरी हो तो सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) करें जैसे कृत्रिम सांस देना।

Hindi News / Jhabua / तालाब किनारे मछली पकड़ रहे युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत 2 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो