बताया जा रहा है कि बोरवेल की खुदाई अभी चार-पांच दिन पहले ही हुई थी। बच्चे के बोरवेल में अटके होने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 5 साल का मासूम प्रहलाद खेलते समय बोरवेल में गिर गया। बोरवेल के मुंह पर एक पत्थर रखा था, जिसे बालक प्रहलाद ने हटा दिया। अभी बालक 30 फिट पर अटका हुआ है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, कालू लाल बागरी परिवार के साथ खेत पर गेहूं की कटाई कर रहा था। तभी 5 वर्ष का बेटा प्रहलाद अपने ही खेत की मैड पर खेलते समय 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश अटल, थानाधिकारी पवन कुमार मीणा, विकास अधिकारी कंचन बोहरा मौके पर पहुंचे। मासूम को पिलाया पानी
बोरवेल में गिरे बालक को ग्रमीणों द्वारा रस्सी लटकाकर पानी भी पहुंचाया। परिजनों मासूम से अपनी भाषा में लगातार चर्चाएं कर रहे हैं। अधिकारियों ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें को सूचना कर दी है।