कुंभाराम लिफ्ट योजना का पूरा पानी मिले
जिले की लाइफ लाइन अभी कुंभाराम लिफ्ट योजना है। इसके लिए सबसे ज्यादा बजट की जरूरत है। धरती का पानी पाताल में जा रहा है। पीने के लिए भी पानी की कमी हो रही है। कुंभाराम लिफ्ट योजना का विस्तार किया जाए तो लोगों के हलक तर हो सकते हैं।रेलवे फाटक पर लगता जाम
शहर में पुलिस लाइन फाटक, रीको फाटक, बाकरा फाटक व गुढ़ा मोड़ पर ट्रेन चलने से हर दिन जाम जैसे हालात हो रहे हैं। चारों जगह ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बन जाएं तो हजारों वाहन चालकों को फायदा होगा। ट्रेन आते ही फाटक बंद हो जाते हैं। सवारियां वहीं अटक जाती है। जबकि चूरू व सीकर में रेलवे फाटक पर दिन-रात काम चल रहा है।स्मार्ट सिटी योजना में शामिल हो सकता है राजस्थान का यह शहर, मिलेगी और भी कई बड़ी सौगातें
चनाना को उप तहसील का दर्जा देने की मांग
इसके अलावा खेल विवि कागजों से बाहर नहीं आ रहा। चनाना को उप तहसील का दर्जा देने की मांग लगातार उठ रही है। झुंझुनूं जिले में हर दिन सड़क हादसों में जान जा रही है, लेकिन झुंझुनूं व चिड़ावा के बीच उच्च श्रेणी का ट्रोमा सेंटर नहीं होने के कारण घायलों को समय पर उपचार नहीं मिलता। इसके लिए बजट मिले तो हर साल कइयों की जान बच सकती है। चनाना में उप तहसील, चिड़ावा में बिजली निगम का अधिशासी अभियंता कार्यालय,पिलानी में सरकारी कॉलेज, मलसीसर में नगर पालिका सहित अनेक मुद्दे ऐसे हैं, जिनसे यहां की जनता बजट की उम्मीद लगाए हुए है।यह भी पढ़ें