scriptपुलिस के 108 जवान सम्मानित, ढाई सौ जवानों ने स्वास्थ्य की जांच कराई | Patrika News
जोधपुर

पुलिस के 108 जवान सम्मानित, ढाई सौ जवानों ने स्वास्थ्य की जांच कराई

– कमिश्नरेट के पश्चिमी जिला पुलिस का सम्मान समारोह व स्वास्थ्य जांच शिविर

जोधपुरMay 25, 2025 / 12:19 am

Vikas Choudhary

dcp west owner

डीसीपी प​श्चिम राज​र्षि राज वर्मा, एडीसीपी निशांत भारद्वाज व सुनील पंवार के साथ सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी।

जोधपुर.

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की पश्चिम जिला पुलिस का शनिवार रात अशोक उद्यान परिसर में सम्मान समारोह व नि:शुल्क मेडिकल जांच शिविर लगाया गया। अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 108 अधिकारी व जवानों को सम्मानित किया गया। वहीं, ढाई सौ पुलिस अधिकारी व जवानों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज ने बताया कि पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा की ओर से समारोह आयोजित किया गया। डीसीपी वर्मा, एडीसीपी निशांत भारद्वाज व सुनील के पंवार ने पश्चिमी जिले के 108 अधिकारी व जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

स्वास्थ्य जांच शिविर

उद्यान परिसर में ही मेडिकल स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। तीन निजी अस्पताल के चिकित्सक व नर्सिंगकर्मियों ने पुलिस अधिकारी व जवानों की जांच की। इसके साथ ही मथुरादास माथुर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. अनिल बारूपाल, डॉ. कुलदीप, डॉ. मनीष मण्डोरा, डॉ. शुभम गर्ग, डॉ बैराजसिंह, डॉ सुरेन्द्र प्रजापति, डॉ. विकास देव व डॉ. भरत मुण्डेल ने बतौर विशेषज्ञ जवानों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। मंच का संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया। एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने डीसीपी वर्मा का स्वागत और अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

अधिकारियों के साथ रात्रिभोज

पुलिस के जवानों की हौंसला अफजाई के लिए उद्यान परिसर में रात्रिभोज का भी आयोजन रहा। डीसीपी राजर्षि राज वर्मा और अन्य अधिकारियों और ढाई सौ जवानों ने एक साथ भोजन किया।

Hindi News / Jodhpur / पुलिस के 108 जवान सम्मानित, ढाई सौ जवानों ने स्वास्थ्य की जांच कराई

ट्रेंडिंग वीडियो