Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा तोहफा, 16 स्लीपर कोच के साथ चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
Summer Holiday Weekly Special Train: समर होली डे वीकली स्पेशल ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 16 स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
Train News: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे की ओर से राजस्थान के जोधपुर के भगत की कोठी से दानापुर स्टेशनों के बीच समर होली डे वीकली स्पेशल ट्रेन बुधवार से शुरू की जाएगी। ट्रेन 26 जून तक आवागमन में दस ट्रिप करेगी। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04813/14 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी वीकली स्पेशल ट्रेन का भगत की कोठी से 23 अप्रेल तथा दानापुर से 24 अप्रेल से संचालन प्रारंभ होगा।
गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर वीकली स्पेशल (10 ट्रिप) भगत की कोठी से 23 अप्रेल से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5.20 बजे रवाना होकर गुरुवार शाम 5.15 बजे दानापुर पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04814 दानापुर-भगत की कोठी वीकली स्पेशल (10 ट्रिप) दानापुर से 24 अप्रेल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 6.45 बजे रवाना होकर शनिवार रात 1 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 16 स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
यह वीडियो भी देखें
इन स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।