scriptभाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ज्ञानदेव आहूजा पर कठोर कार्रवाई के दिए संकेत, कहा- जवाब अनुशासन समिति को भेजा | BJP state president Madan Rathore hinted at strict action against Gyandev Ahuja | Patrika News
जोधपुर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ज्ञानदेव आहूजा पर कठोर कार्रवाई के दिए संकेत, कहा- जवाब अनुशासन समिति को भेजा

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मंदिर में गंगाजल छिड़कने के विवाद में आहूजा पर आगे कठोर कार्रवाई हो सकती है। यह निर्णय समिति करेगी।

जोधपुरApr 14, 2025 / 06:41 pm

Rakesh Mishra

BJP state president Madan Rathore
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जब भाजपा की प्रारंभिक सदस्यता दी जाती है तभी यह स्पष्ट कर दिया जाता है कि लिंग, जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा। ऐसे में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का कृत्य तुरंत कार्रवाई करने वाला था जो हमने किया भी है। उनसे जवाब मांगा था जो आ गया है और अनुशासन समिति को भेज दिया है। राठौड़ ने सोमवार को जोधपुर में प्रेस वार्ता में यह बात कही।
राठौड़ ने कहा कि मंदिर में गंगाजल छिड़कने के विवाद में आहूजा पर आगे कठोर कार्रवाई हो सकती है। यह निर्णय समिति करेगी। उन्होंने कहा कि आहूजा ने बातचीत में यह बात स्पष्ट की कि उनके घर पर काम करने वाले कई दलित हैं, ऐसे में वे जातिवाद को बढ़ावा नहीं देते, लेकिन उन्होंने जो सार्वजनिक कृत्य किया है वह क्षमा योग्य नहीं है। हालांकि किसी को भी दंडित करने से पहले सुनवाई का अवसर देते हैं, इसके बाद निर्णय किया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें

वक्फ संशोधन बिल पर कही यह बात

वक्फ संशोधन बिल को लेकर उन्होंने कहा, जो लोग आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने ही सभी सम्पत्तियां हड़पी हैं। क्योंकि उनके हित ही प्रभावित हो रहे हैं। देश आजाद हुआ। जो लोग पाकिस्तान चले गए, उनकी सम्पत्ति अल्लाह के नाम कर दी गई, वही वक्फ सम्पत्ति बनी। सच्चर कमेटी ने यह माना कि 2008 में एकदम से वक्फ की सम्पत्तियों में इजाफा हुआ। राठौड़ ने कहा कि विरोधी पार्टियां राजनीतिक फायदे के लिए बाबा साहेब के नाम का दुरुपयोग कर रही हैं।

Hindi News / Jodhpur / भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ज्ञानदेव आहूजा पर कठोर कार्रवाई के दिए संकेत, कहा- जवाब अनुशासन समिति को भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो