भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जब भाजपा की प्रारंभिक सदस्यता दी जाती है तभी यह स्पष्ट कर दिया जाता है कि लिंग, जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा। ऐसे में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का कृत्य तुरंत कार्रवाई करने वाला था जो हमने किया भी है। उनसे जवाब मांगा था जो आ गया है और अनुशासन समिति को भेज दिया है। राठौड़ ने सोमवार को जोधपुर में प्रेस वार्ता में यह बात कही।
राठौड़ ने कहा कि मंदिर में गंगाजल छिड़कने के विवाद में आहूजा पर आगे कठोर कार्रवाई हो सकती है। यह निर्णय समिति करेगी। उन्होंने कहा कि आहूजा ने बातचीत में यह बात स्पष्ट की कि उनके घर पर काम करने वाले कई दलित हैं, ऐसे में वे जातिवाद को बढ़ावा नहीं देते, लेकिन उन्होंने जो सार्वजनिक कृत्य किया है वह क्षमा योग्य नहीं है। हालांकि किसी को भी दंडित करने से पहले सुनवाई का अवसर देते हैं, इसके बाद निर्णय किया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें
वक्फ संशोधन बिल पर कही यह बात
वक्फ संशोधन बिल को लेकर उन्होंने कहा, जो लोग आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने ही सभी सम्पत्तियां हड़पी हैं। क्योंकि उनके हित ही प्रभावित हो रहे हैं। देश आजाद हुआ। जो लोग पाकिस्तान चले गए, उनकी सम्पत्ति अल्लाह के नाम कर दी गई, वही वक्फ सम्पत्ति बनी। सच्चर कमेटी ने यह माना कि 2008 में एकदम से वक्फ की सम्पत्तियों में इजाफा हुआ। राठौड़ ने कहा कि विरोधी पार्टियां राजनीतिक फायदे के लिए बाबा साहेब के नाम का दुरुपयोग कर रही हैं।