scriptजोधपुर के एमडीएम अस्पताल में अनूठा ऑपरेशन, महिला के पेट से निकाली फुटबॉल के आकार की गांठ | extraordinary surgery in Mdm Hospital jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में अनूठा ऑपरेशन, महिला के पेट से निकाली फुटबॉल के आकार की गांठ

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्र में अनूठा ऑपरेशन हुआ। यहां डॉक्टर्स ने 42 वर्षीय महिला के पेट से 35 गुणा 22 गुणा 16 सेमी आकार की बड़ी गांठ निकाली है।

जोधपुरMar 11, 2025 / 07:17 pm

Kamlesh Sharma

Mdm Hospital In Jodhpur
जोधपुर। मथुरादास माथुर अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्र में अनूठा ऑपरेशन हुआ। यहां डॉक्टर्स ने 42 वर्षीय महिला के पेट से 35 गुणा 22 गुणा 16 सेमी आकार की बड़ी गांठ निकाली है। 42 वर्षीय महिला लंबे समय से पेट में भारीपन, दर्द, कब्ज़ और पीलिया जैसी समस्याओं के साथ सर्जिकल आउटडोर में आई।
यूनिट प्रभारी एवं आचार्य डॉ. दिनेश दत्त शर्मा ने भर्ती किया। जब जांच की गई तो अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन में उनमें हेपटोबिलियरी सिस्टम से जुड़े हुए एक असामान्य रूप से बड़े सिस्ट की पहचान हुई। इस स्थिति में तत्काल सर्जरी की जरूरत थी। इस सिस्ट ने महिला के पूरे पेट को भर दिया था, जो लिवर के ऊपरी हिस्से से शुरू होकर नीचे पेल्विस तक फैल गई थी। जिसकी वजह से आंतों में रुकावट भी हो रही थी।
यह भी पढ़ें

पहली बार राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में लगी 18 करोड़ की मशीन, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

वरिष्ठ सर्जनों की टीम ने ऑपरेशन कर सिस्ट को निकाल दिया। सर्जरी के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह लिंफेंजियोमा सिस्ट हेपटोबिलियरी सिस्टम से उत्पन्न हुआ और इसने आसपास के अंगों को प्रभावित कर दिया। यह सिस्ट पित्ताशय, लिवर, कॉमन बाइल डक्ट, डुओडिनम एवं आमाशय के बीच चिपकी हुई थी, सुरक्षित तरीके से इसे अलग करना बहुत जटिल था।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में अनूठा ऑपरेशन, महिला के पेट से निकाली फुटबॉल के आकार की गांठ

ट्रेंडिंग वीडियो