scriptलगातार चौथी पीढ़ी का भारतीय सेना में चयन, विरासत में मिली सैन्य परंपरा, पिता-दादा-परदादा सबने सेना में दी सेवाएं | Fourth consecutive generations selected in Indian Army father, grandfather and great grandfather all served in army motivation | Patrika News
जोधपुर

लगातार चौथी पीढ़ी का भारतीय सेना में चयन, विरासत में मिली सैन्य परंपरा, पिता-दादा-परदादा सबने सेना में दी सेवाएं

परमवीर के दादा भवानी सिंह कर्णोत भारतीय नौसेना में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए तथा पिता किशन सिंह कर्णोत भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में मर्चेंट नेवी में इलेक्ट्रिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।

जोधपुरMar 10, 2025 / 12:40 pm

Akshita Deora

फलोदी जिले के देचू उपखंड क्षेत्र के चांदसमा निवासी परमवीर सिंह कर्णोत ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी ओटीए, चेन्नई में कड़े प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में लेटिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया।

परमवीर ने इस उपलब्धि के साथ अपने परिवार की चार पीढ़ियों से चली आ रही सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाया है। परमवीर का सेना में जाना कोई संयोग नहीं, बल्कि उनका रक्त और विरासत दोनों ही इस परंपरा से जुड़े हैं।

संबंधित खबरें

परमवीर के दादा भवानी सिंह कर्णोत भारतीय नौसेना में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए तथा पिता किशन सिंह कर्णोत भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में मर्चेंट नेवी में इलेक्ट्रिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।
वहीं परदादा स्वर्गीय हेम सिंह कर्णोत पूर्व में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है। अब लेटिनेंट परमवीर सिंह कर्णोत भारतीय सेना में अपने नए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। परमवीर चौथी पीढ़ी के रूप में इस सेवा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कड़े प्रशिक्षण के बाद पासिंग आउट परेड में भाग लिया।
परमवीर के परेड में हिस्सा लेने के दौरान दादा भवानी सिंह, पिता किशनसिंह, जसवंत करण, माता पदमकंवर, बहन ममता कंवर कर्णोत सहित परिवार के अन्य सदस्य चेन्नई ओटीए पहुंचे और इस क्षण के साक्षी बने।

Hindi News / Jodhpur / लगातार चौथी पीढ़ी का भारतीय सेना में चयन, विरासत में मिली सैन्य परंपरा, पिता-दादा-परदादा सबने सेना में दी सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो