scriptRajasthan News: राजस्थान में इस योजना का उठाएं लाभ, झटका नहीं मारेगा बिजली का बिल, सरकार देगी 78 हजार रुपए | Government is giving subsidy in the Pradhan Mantri Suryaghar Free Electricity Scheme | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: राजस्थान में इस योजना का उठाएं लाभ, झटका नहीं मारेगा बिजली का बिल, सरकार देगी 78 हजार रुपए

जोधपुर जिले में अब तक 15,500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जिनमें से 2,294 आवेदकों के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं।

जोधपुरFeb 28, 2025 / 03:10 pm

Rakesh Mishra

Electricity bill
Pradhan Mantri Suryaghar Free Electricity Scheme: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति राजस्थान के जोधपुर जिले में व्यापक जागरूकता का असर नजर आ रहा है और लोगों का इस योजना को लेकर रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में जोधपुर जिलेवासी इस योजना से लाभान्वित होने के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।
इस योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित कर बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता दीपक ओझा ने बताया कि जिले में अब तक 15,500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जिनमें से 2,294 आवेदकों के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं।

मिलता है सब्सिडी का लाभ

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थियों को सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने में आर्थिक सहायता दी जा रही है। 2 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए कुल लागत का 60 फीसदी सब्सिडी, 2 से 3 किलोवाट क्षमता तक अतिरिक्त लागत की 40 प्रतिशत सब्सिडी और 3 किलोवाट पर अधिकतम सब्सिडी सीमा निर्धारित है। योजना के तहत अनुमानित सब्सिडी राशि 1 किलोवाट पर 30,000 रुपए, 2 किलोवाट पर 60,000 रुपए एवं 3 किलोवाट या अधिक पर 78,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है।

बिजली बिल में बचत का अवसर

रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाने से घरों की बिजली जरूरतें पूरी होने के साथ ही बिजली बिल में बचत भी होती है। इसके साथ ही डिस्कॉम को अतिरिक्त बिजली बेचकर आय अर्जित करने का अवसर भी मिलेगा। अनुमान के अनुसार 3 किलोवाट क्षमता वाली एक सौर प्रणाली हर महीने 300 से अधिक यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकती है।

योजना में आवेदन की शर्तें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास अपना स्वयं का घर होना चाहिए। घर की छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त होनी चाहिए। वैध बिजली कनेक्शन होना आवश्यक है। इसके साथ ही पहले से किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
यह वीडियो भी देखें

ऐसे करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के इच्छुक परिवार राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी छत पर सौर ऊर्जा लगाने के लिए एक विक्रेता का चयन करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल https://pmsuryagarh.gov.in/ पर अपना पंजीकरण करवाया जा सकता है।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: राजस्थान में इस योजना का उठाएं लाभ, झटका नहीं मारेगा बिजली का बिल, सरकार देगी 78 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो