scriptJeera Mani Bhav: जीरा और ईसब में फिर आई इतने रुपए की तेजी, जानिए प्रति क्विंटल का भाव | Jeera is expensive by 250-300 rupees per quintal in Jodhpur Mandi | Patrika News
जोधपुर

Jeera Mani Bhav: जीरा और ईसब में फिर आई इतने रुपए की तेजी, जानिए प्रति क्विंटल का भाव

जोधपुर की जीरा व बासनी कृषि उपज मंडी में सोमवार को मसाला फसल जीरा व ईसब में तेजी रही। जीरा में प्रति क्विंटल 250-300 रुपए व ईसब में प्रति क्विंटल 100-150 रुपए तेजी दर्ज की गई।

जोधपुरApr 14, 2025 / 09:27 pm

Rakesh Mishra

Jeera mandi bhav
राजस्थान के जोधपुर की जीरा व बासनी कृषि उपज मंडी में सोमवार को मसाला फसल जीरा व ईसब में तेजी रही। जीरा में प्रति क्विंटल 250-300 रुपए व ईसब में प्रति क्विंटल 100-150 रुपए तेजी दर्ज की गई। अन्य कृषि जिंस में विशेष उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, भाव समान रहे। सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भावों में गिरावट रही। सोने में प्रति दस ग्राम 1400 रुपए व चांदी में प्रति किलोग्राम 1000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

अनाज भाव

ग्वारगम 10100-10150, ग्वार डिलीवरी 5000-5350, ग्वार लोकल 4700-5050, मूंग 6500-7500, मोठ 4500-4800, चना 5350-5400, सरसों 7500-8500, रायड़ा 5600-5800, काला तिल 9500-10500, तारामीरा 5500-5600, मतीराबीज 16000-17000, गेहूं 2600-4000, ज्वार 3000-3700, बाजरा 2600-2800, जौ 2250-2300 व मक्की 2700-2800 रुपए प्रति क्विंटल।

मण्डोर कृषि उपज मंडी

दलहन
दाल चना 6900-7500, मूंग मोगर 9800-10300, मूंग दाल 9000-10200, उड़द दाल 9300-9800, उड़द मोगर 9800-11200, काबली चना 9500-12500, मोठ मोगर 7800-8000, अरहर दाल 10800-12500, मसूर मल्का 7300-7600, काला मसूर 7100-7400 व मौसमी चना 6500-7000 रुपए प्रति क्विंटल।
किराणा
धनिया 10500-12000, धनिया दाल 9000-11000, हल्दी निजामाबाद 13500-14000, हल्दी सांगली 16000-16500, मैथी 5500-5800, सिंघाड़ा 16000-20000, सौंफ 16000-24000, खोपरा 20500-21500 व गोटा 20000-22500 रुपए प्रति क्विंटल।
चीनी : 4300-4500 रुपए प्रति क्विंटल (कर सहित)।
गुड़ : 4000-4400 रुपए प्रति क्विंटल।
देसी घी (कर सहित)
कृष्णा 580, शक्ति 565, डेयरी बेस्ट 540, पालीवाल 515, शुभम 505, नमन 560, पारस 575, क्षीर 590 रुपए प्रति किलोग्राम।

तेल
नेचुरल 2370, पोस्टलाइन 2250, सोना 2280, सिटीजन मूंगफली 2460, डायमंड 2590, फॉर्चून 2290, महाकोश 2220, श्रीजी 2190, विभोर 2170, इंजन मूंगफली रिफाइंड 2350, इंजन मूंगफली फिल्टर 2650, इंजन सरसों 2670, वीर बालक सरसों 2500, सोया लोकल 2100, फोरविन सोयाबीन तेल 2175, फोरविन रिफाइंड मूंगफली तेल 2220 बीकानेर फ्रेश रिफाइंड मूंगफली तेल 2220, पॉम ऑयल 2230 व कॉटन सीड ऑयल 2200-2250 रुपए प्रति टिन।
जीरा मंडी
जीरा 21500-26000, ईसबगोल 11550-14725, सौंफ 14900-16705, धनिया 7025-7200, मैथी 4800-4911, पीली सरसों 6500-8600, रायड़ा 4995-5400, मूंग 6505-6925, मोठ 4000-4355 व ग्वार 4800-4850 रुपए प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़ें

मंडी में फिर इतना महंगा हो गया जीरा, सोने के भाव स्थिर, चांदी भी महंगी, जानिए कीमत

Hindi News / Jodhpur / Jeera Mani Bhav: जीरा और ईसब में फिर आई इतने रुपए की तेजी, जानिए प्रति क्विंटल का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो