scriptआखिरकार राजस्थान सरकार ने सुना दिल के मरीजों का दर्द, जोधपुर MGH को मिली नई स्थायी कार्डियोलॉजी यूनिट | Jodhpur MGH gets new permanent cardiology unit | Patrika News
जोधपुर

आखिरकार राजस्थान सरकार ने सुना दिल के मरीजों का दर्द, जोधपुर MGH को मिली नई स्थायी कार्डियोलॉजी यूनिट

Jodhpur News: वर्तमान में जोधपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन कार्डियोलॉजी की एक ही यूनिट है। इसमें दो प्रोफेसर और एक एसोसिएट प्रोफेसर है। एक दिन में ओपीडी 250 को पार कर जाती है।

जोधपुरMar 13, 2025 / 08:51 am

Rakesh Mishra

Jodhpur MGH gets cardiology unit

पत्रिका फोटो

दिल के मरीजों का दर्द आखिरकार सरकार ने सुन लिया, जिसे मुख्य बजट घोषणा में शामिल नहीं किया गया था, उसे अब वित्त व विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने घोषणाओं में शामिल किया है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में अब कार्डियोलॉजी की दो यूनिट हो जाएगी। राजस्थान पत्रिका ने इसके लिए मुद्दा भी उठाया था।

कुछ ऐसे मिलेगी राहत

वर्तमान में जोधपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन कार्डियोलॉजी की एक ही यूनिट है। इसमें दो प्रोफेसर और एक एसोसिएट प्रोफेसर है। एक दिन में ओपीडी 250 को पार कर जाती है। कैथ लेब भी सीमित है। अब एमजीएच में नई यूनिट की घोषणा होते ही कम से कम दो नए डॉक्टर्स मिलेंगे। इसके अलावा नई कैथ लैब भी एमजीएच में स्थापित हो सकेगी। वर्तमान में इमरजेंसी में स्टेंट लगाने का काम भी एक-दो दिन की वेटिंग होने पर किया जाता है।

जोधपुर-पाली औद्योगिक क्षेत्र में होगा काम

पिछले बजट में जोधपुर-पाली औद्योगिक क्षेत्र में विकास के लिए बड़ा बजट दिया था, लेकिन यह काम धरातल पर नहीं आ पाए। अब फिर से सीएम ने इस क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही है।

एनएलयू के अधीन बनेगा सेंटर

सरकार ने एनएलयू जोधपुर के अधीन लीगल रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर लीगल रिसर्च एंड एप्लीकेशन की घोषणा की है। जोधपुर में गौण कृषि मंडिया स्थापित की जाएगी।

मथानिया नगरपालिका और धुंधाड़ा उपतहसील

इसके साथ ही मथानिया को नगर पालिका बनाया गया है। गौरतलब है कि पिछली बार तिंवरी को नगर पालिका बनाया गया था। इसके अलावा विधि व संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल के क्षेत्र में धुंधाड़ा गांव को नवीन उप तहसील बनाया गया है।
यह वीडियो भी देखें

आइआइटी जोधपुर का कैंपस जयपुर में बनेगा

जयपुर कोचिंग हब के रूप में उभर रहा है। वहां निर्मित आधारभूत संरचना का उपयोग करते हुए, आइआइटी जोधपुर का कैम्पस जयपुर में भी स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। इससे सेटेलाइट कैंपस व पढ़ाई की सुविधा मिलेगी।

बड़ी सौगात मिली

एमजीएच में नई कार्डियोलॉजी यूनिट मिलना बडी घोषणा है, यहां मरीजों को राहत मिलेगी। हेमू कालानी के नाम पर उद्यान की घोषणा भी हुई है। राजस्थान दिवस को प्रतिपदा के दिन रखने की मांग कुछ दिन पहले ही मैंने उठाई थी।
देवेन्द्र जोशी, सूरसागर विधायक
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 25,750 पदों पर होगी भर्ती, पहली नौकरी पर मिलेंगे 10 हजार, जानें-सीएम भजनलाल की 15 बड़ी घोषणाएं

सरकार ने कई सौगातें दी है। कार्डियोलॉजी यूनिट मिलना बड़ी डिमांड पूरी होना है। मरीजों को काफी राहत मिलेगी। 10 करोड़ का संयुक्त पैकेज भी दिया है, जिसमें भी लाभांवित होंगे।
अतुल भंसाली, शहर विधायक

यह भी मिलेंगी सौगातें

* जोधपुर से खेजड़ली तक एसएच 61 सड़क का 12 किमी चौड़ाईकरण 25 करोड़ रुपए खर्च कर किया जाएगा।
* उम्मेदनगर-मथानिया हाईवे से चंपावतों व मेघवालों की ढाणियों तक 3 किमी सड़क 90 लाख रुपए में बनेगी।
* चामू से छाबा रोड 13.25 किमी सड़क 13.25 करोड़ रुपए में तैयार होगी।
* सूरसागर में शहीद हेमू कालानी स्मृति स्मारक एवं उद्यान निर्माण किया जाएगा।
* जोधपुर सहित अन्य शहरों में आरटीडीसी की सम्पत्तियों को निजी सहयोग से विकास किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / आखिरकार राजस्थान सरकार ने सुना दिल के मरीजों का दर्द, जोधपुर MGH को मिली नई स्थायी कार्डियोलॉजी यूनिट

ट्रेंडिंग वीडियो