scriptJodhpur: बालरवा छत्तरसिंह हत्याकांड मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, रंजिश के चलते पिकअप से कुचलकर कर दी थी हत्या | Father and son arrested in Balrava Chhatarsingh murder case in Jodhpur News | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: बालरवा छत्तरसिंह हत्याकांड मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, रंजिश के चलते पिकअप से कुचलकर कर दी थी हत्या

बालरवा गांव में पिकअप से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया।

जोधपुरMar 12, 2025 / 12:10 pm

Lokendra Sainger

jodhpur news

पुलिस की गिरफ्त में पिता-पुत्र

Jodhpur Crime: जोधपुर के मथानिया थाना पुलिस ने रास्ता निकालने को लेकर विवाद में गत दिनों बालरवा गांव में पिकअप से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मंगलवार को पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गत 9 मार्च को बालरवा निवासी छत्तरसिंह (52) की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। साइबर सैल के एएसआइ राकेश की मदद से एसआइ चन्द्रकिशोर के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी और बालरवा गांव निवासी भोमसिंह (48) पुत्र गंगासिंह राजपूत व पुत्र महिपाल सिंह (20) को गिरफ्तार किया। इनसे वारदात में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

मकान के सामने रास्ते को लेकर था विवाद

पुलिस का कहना है कि मृतक छत्तरसिंह व भोमसिंह के मकान पास-पास हैं। मकान के सामने रास्ता निकालने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। इसी के चलते 8 मार्च की शाम दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। आरोप है कि राजूसिंह व भोमसिंह पाइप लेकर हमला करने आए थे। ऋषिराजसिंह ने बीच-बचाव किया था। इस संबंध में 9 मार्च की सुबह छत्तरसिंह अपने पुत्र रविन्द्रसिंह व अन्य ऋषिराज सिंह के साथ एफआइआर दर्ज कराने मोटरसाइकिल लेकर मथानिया थाने रवाना हुआ था।
भोमसिंह व पुत्र महिपालसिंह ने सोची समझी साजिश के तहत कार व पिकअप से पीछा किया था। एक फैक्ट्री के सामने कार से बाइक को टक्कर मारी गई थी। इससे तीनों नीचे गिर गए थे। तब पिकअप से छत्तरसिंह को कुचल दिया गया था। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान छत्तरसिंह की मौत हो गई थी। पुत्र ने भोमसिंह, महिपालसिंह, अजयपालसिंह व राजूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: बालरवा छत्तरसिंह हत्याकांड मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, रंजिश के चलते पिकअप से कुचलकर कर दी थी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो