scriptWeather Alert: 96 घंटों के लिए एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, होली-धुलंडी पर यहां होगी बारिश, IMD की चेतावनी | Western disturbance will be active in Rajasthan between 13 to 16 March, IMD issues new warning | Patrika News
जोधपुर

Weather Alert: 96 घंटों के लिए एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, होली-धुलंडी पर यहां होगी बारिश, IMD की चेतावनी

Rain Alert: मौसम विभाग ने 13 से 16 मार्च के दौरान जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।

जोधपुरMar 12, 2025 / 03:41 pm

Rakesh Mishra

IMD Weather Alert
IMD Weather Alert: राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 से 16 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके असर से उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में बारिश और बूंदाबादी होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ जगह मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मेघगर्जन-वज्रपात का येलो अलर्ट (Weather Alert)

मौसम विभाग ने 14 और 15 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।

यहां होगी बारिश (IMD Rain Alert)

विभाग ने 13 से 16 मार्च के दौरान जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहा है। आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 14 मार्च से 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। 12 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री (सामान्य से 6-7 डिग्री ज्यादा) दर्ज होने की संभावना है।
यह वीडियो भी देखें

हीटवेव का अलर्ट (IMD Heatwave Alert)

विभाग ने आज 12 मार्च को बाड़मेर और जालोर में हीटवेट चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.2 डिग्री (सामान्य से 7.07 डिग्री सेल्सियस ज्यादा) दर्ज किया गया है। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jodhpur / Weather Alert: 96 घंटों के लिए एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, होली-धुलंडी पर यहां होगी बारिश, IMD की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो