scriptगार्ड की नौकरी के बहाने रैकी कर वेयर हाउस से ग्वार की सौ बोरी चुराई, तीन गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

गार्ड की नौकरी के बहाने रैकी कर वेयर हाउस से ग्वार की सौ बोरी चुराई, तीन गिरफ्तार

– एक और वेयर हाउस में चोरी की फिराक में थे आरोपी, पिकअप भरकर चुराई थी ग्वार की बोरियां, पिकअप बरामद

जोधपुरMar 01, 2025 / 12:02 am

Vikas Choudhary

Gawar gum theft gang

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

विवेक विहार थाना पुलिस ने सालावास स्थित वेयर हाउस के ताले तोड़कर ग्वार की सौ बोरियां चोरी करने का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप बरामद की गई है।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि स्ट्रार एग्री वेयर हाउसिंग कम्पनी का सालावास में वेयर हाउस है। कम्पनी के मैनेजर व कर्मचारी गत 24 जनवरी को वेयर हाउस के स्टॉक का सत्यापन करने पहुंचे, जहां ताले टूटे हुए थे। जांच करने पर ग्वार से भरी सौ बोरियां चोरी होने का पता लगा। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर तीन व्यक्ति बोलेरो पिकअप में ग्वार की बोरियां भरकर चोरी करते नजर आए। कम्पनी के मैनेजर अर्जुन पुत्र घेवरराम ने 17 फरवरी को चोरी का मामला दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की गई। एसआइमहेन्द्रसिंह मीणा, एएसआइ भरतलाल, हेड कांस्टेबल दोलाराम ने तलाश के बाद भोपालगढ़ थानान्तर्गतकुड़ी गांव निवासी रामदीन (31) पुत्र हमीरराम जाट, मूलत: बाड़मेर में सिणधरी थानान्तर्गतसरनू हाल सांगरिया में हरिओम नगर निवासी मनोज उर्फ खुमाराम (32) पुत्र घेवरचंद जाट और डांगियावास थानान्तर्गतबिसलपुरबुधाराम (42) पुत्र चोलाराम जाट को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की निशानदेही से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप बरामद की गई है। वहीं, ग्वार से भरी बोरियां बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई में कांस्टेबल रामचरण, नोरताराम, रामचन्द्र छाबा, दीनदयाल, रामकिशोर, श्योजीराम व एयरपोर्ट थाने से रमेश कुमार शामिल रहे।

गार्ड की नौकरी मांगने के बहाने करते थे रैकी

पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी शातिर हैं। वे सुरक्षा गार्ड की नौकरी हासिल करने के बहाने घूमते थे। इस दौरान वे वेयर हाउस की पूरी रैकी करते थे। आरोपियों की गैंग बासनी के रामनगर में वेयर हाउस से ग्वार चोरी करने की फिराक में थे।

Hindi News / Jodhpur / गार्ड की नौकरी के बहाने रैकी कर वेयर हाउस से ग्वार की सौ बोरी चुराई, तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो