scriptमकान में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर छापा, पिस्तौल व कारतूस जब्त | Patrika News
जोधपुर

मकान में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर छापा, पिस्तौल व कारतूस जब्त

– एक एसयूवी व 16 एटीएम कार्ड भी मिले, यूएसडीटी की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का अंदेशा

जोधपुरFeb 28, 2025 / 11:58 pm

Vikas Choudhary

pistols siezed

कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

कुड़ीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-2 स्थित मकान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने दबिश दी तो एक पिस्तौल, मैग्जीन दो कारतूस मिले। कुड़ीभगतासनी थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे एक एसयूवी व 16 एटीएम कार्ड भी मिले हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि केबीएचबी सेक्टर-3 में सार्वजनिक पार्क के सामने मकान में कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे। बासनी थाने के हेड कांस्टेबल कमलेश मीणा को मिली सूचना पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट प्रभारी एसआइ लक्ष्मी के नेतृत्व में पुलिस ने मकान में दबिश दी, जहां से सुरेन्द्र व पूनाराम को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इनके पास एक देसी पिस्तौल, मैग्जीन व दो जिंदा कारतूस मिले। आर्म्स एक्ट में हथियार जब्त कर नागौर जिले में खींवसर के पास पापासनी बिरलोका गांव निवासी पूनाराम (25) पुत्र किशनाराम जाट और बाड़मेर जिले में शिव थानान्तर्गत शभूसर रातड़ी निवासी सुरेन्द्र (23) कुमार पुत्र मूलाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। इनके पास 16 एटीएम कार्ड व एक एसयूवी भी भी थी। इनके यूएसडीटी की खरीद-फरोख्त में लिप्त होने की आशंका है।

Hindi News / Jodhpur / मकान में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर छापा, पिस्तौल व कारतूस जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो