scriptयुवती से मिलने पहुंचे युवक को अर्द्धनग्न कर लाठी-बेल्ट से पीटा | Patrika News
जोधपुर

युवती से मिलने पहुंचे युवक को अर्द्धनग्न कर लाठी-बेल्ट से पीटा

– धोरों पर उलटा लेटाकर पीटते रहे आरोपी, पूरी पीठ पर खून जमा, गंभीर हालत में भर्ती

जोधपुरMay 25, 2025 / 11:51 pm

Vikas Choudhary

kidnapping and beaten

अपहरण व बंधक बनाने के बाद मारपीट से घायल युवक।

जोधपुर.

फलोदी जिले के मतोड़ा गांव में एक युवती से मिलने आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और अपहरण के बाद बंधक बनाकर अर्द्धनग्न कर बेरहमी से पिटाई की। अर्द्धनग्न युवक को धोरों पर उलटा लेटाकर लाठी व बेल्ट से इस कदर पीटा कि पूरी पीठ पर खून जम गया। घायल को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर युवक से मारपीट करने के दो वीडियो भी वायरल हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि चाडी में लक्ष्मण नगर निवासी एक युवक का मतोड़ा की युवती से सम्पर्क था। वह शनिवार रात युवती से मिलने के लिए मतोड़ा गया, जहां युवती के घरवालों को पता लगा। उन्होंने युवक को पकड़ लिया और सुनसान जगह धोरों पर ले गए, जहां उसे अर्द्धनग्न कर दिया और बेरहमी से लाठी व बेल्ट से मारपीट की। उसे धोरों पर उलटा लेटा दिया और ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी पूरी पीठ पर खून जम गया। जान से मारने की धमकियां देकर उसे देर रात छोड़ दिया गया। सुबह युवक के घरवालों को सूचना मिली। वे युवक को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया।
इस बीच, रविवार देर शाम अस्पताल से पुलिस को सूचित किया गया। तब मतोड़ा थाने से एक एएसआइ अस्पताल पहुंचे और पर्चा बयान लेकर एफआइआर दर्ज की। युवक ट्रक चालक है और युवती से कुछ समय पहले उसका रिश्ता तय हुआ था, लेकिन बाद में टूट गया था।
थाना​धिकारी दाऊद खान ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है।

पर्चा बयान से एफआइआर दर्ज की है

वृत्ता​धिकारी (लोहावट) संग्रामसिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने पर एएसआई को अस्पताल भेजा गया। पर्चा बयान लिए गए हैं। वहां से लौटकर एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / युवती से मिलने पहुंचे युवक को अर्द्धनग्न कर लाठी-बेल्ट से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो