उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित 15 शहरों में जिलों में परिवहन निदेशालय की ई-साइकिल और ई-बाइक चलाने की योजना पर काम कर रहा है। ई-बस इन शहरों में पहले से ही चल रही है। वहीं उबर और ओला बाइक भी कई शहरों में संचालित है। जिसको देखते हुए अब परिवहन निदेशालय लोगों को सुविधा देने के लिए ई-बाइक और ई-साइकिल योजना पर काम कर रहा है। इस संबंध में नगर निगम से प्रस्तावित रुट, चार्जिंग स्टेशन की संख्या सहित अन्य कई जानकारियां मांगी है।
इन शहरों में चलने की योजना
परिवहन निदेशालय कानपुर सहित लखनऊ, प्रयागराज, बनारस, अलीगढ़, मेरठ, मथुरा, वृंदावन, आगरा, शाहजहांपुर, झांसी, बरेली, अयोध्या, मुरादाबाद, में ई-बसों का संचालन कर रहा है। अब लोकल चलने वालों के लिए टू व्हीलर की सुविधा देने जा रही है संयुक्त निदेशक परिवहन निदेशालय जयदीप वर्मा ने बताया कि टू व्हीलर के आने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। लोगों आने जाने के लिए ई-बाइक, ई-साइकिल विकल्प के रूप में मौजूद रहेगा।