scriptगंगा में डूबे चार दोस्त अपडेट: गोताखोर तलाश में लगे, मचा कोहराम, परिजनों में छाया मातम | Four friends drowned in Ganga, update: Divers started searching | Patrika News
कानपुर

गंगा में डूबे चार दोस्त अपडेट: गोताखोर तलाश में लगे, मचा कोहराम, परिजनों में छाया मातम

Four friends drowned in Ganga, update: Divers started searching कानपुर में होली खेलने के बाद गंगा नहाने गए 6 दोस्तों में से चार नदी में डूब गए। गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवकों की तलाश की जा रही है। फिलहाल सफलता नहीं मिली है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कानपुरMar 15, 2025 / 12:36 pm

Narendra Awasthi

डूबे की तलाश करते गोताखोर नाविक
Four friends drowned in Ganga, update कानपुर में होली खेलने के बाद गंगा नदी नहाने गए 6 दोस्तों में से चार डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। गोताखोरों को बुलाया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। ‌अंधेरा होने कारण सर्च अभियान रोक दिया गया। आज एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया गया। पीएसी के गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा है। डूबे युवकों के परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि डूबे हुए युवकों की तलाश में टीमें लगाई गई है। मामला महाराजपुर क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

कानपुर आईआईटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी एसीपी मोहसिन खान निलंबित

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हृदयविदारक घटना घट गई। जब न्यू आजाद नगर सतबरी रोड निवासी राहुल सिंह अपने दोस्त सुमित, महेंद्र कुशवाहा, शिवम साहू, राजकुमार यादव, प्रियांशु के साथ जमकर होली खेली और मोटरसाइकिल से गंगा नहाने के लिए सिलवासा महाराजपुर पहुंच गए। यहां पर शराब की पार्टी हुई।‌ इसके बाद गंगा नहाने के लिए चले गए। इसी बीच महेंद्र अपने मोबाइल से रील बनाने लगा। रील बनाने के दौरान महेंद्र गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसको देख प्रियांशु, सुमित, राहुल बचाने के लिए आगे बढ़े और एक-एक कर सभी डूब गए। यह देख नदी के किनारे खड़े राजकुमार और शिवम ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

रात अंधेरा में सर्च अभियान रोका गया

शोर-शराबा सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लो6ग पहुंच गए। लेकिन चारों का कोई पता नहीं चला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोज शुरू की। नाव से भी तलाशी ली गई। लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली और सर्च अभियान रोक दिया गया। ‌आज पीएसी के गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है। भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा है।

क्या कहते हैं लापता युवकों के परिजन

महेंद्र कुशवाहा के बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि वह पेटीएम में नौकरी करता था। जबकि दीपक सिंह ने बताया कि सुमित ने पिछले सप्ताह मोहल्ले में रेस्टोरेंट खोला है। प्रियांशु अग्रवाल दो भाई है। जो बीबीए फाइनल ईयर का छात्र है। सोनू सिंह ने बताया कि राहुल सिंह उसका छोटा भाई है। जो इस समय नौकरी नहीं कर रहा है। पहले पेटीएम में काम करता था। मौके पर सभी के परिजन मौजूद है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Kanpur / गंगा में डूबे चार दोस्त अपडेट: गोताखोर तलाश में लगे, मचा कोहराम, परिजनों में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो