scriptचोरी-छिपे पति बाथरूम में कर रहा था ये काम, पत्नी ने रंगे हातों पकड़ा, फिर हुआ ये… Kanpur News | husband doing this work secretly wife caught his husband in kanpur | Patrika News
कानपुर

चोरी-छिपे पति बाथरूम में कर रहा था ये काम, पत्नी ने रंगे हातों पकड़ा, फिर हुआ ये… Kanpur News

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आय है। यहां पति की हरकत पर पत्नी ने पिटाई कर दी। चोरी छुपे बाथरूम में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग सुनते हुए पत्नी ने देखा लिया। इसके बाद गुस्साई पत्नी ने पति की चिमटे से जमकर पिटाई कर दी।

कानपुरMar 06, 2025 / 04:34 pm

Mohd Danish

husband doing this work secretly wife caught his husband in kanpur

Kanpur News: चोरी-छिपे पति बाथरूम में कर रहा था ये काम..

Kanpur News Today: कानपुर में अफेयर के शक में पति ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका पता लगने के बाद पत्नी ने उसकी जमकर धुलाई की। बिठूर में एक युवक को अपनी पत्नी पर अफेयर को लेकर शक हुआ। तो उसने पत्नी के मोबाइल पर कॉल रिकॉर्डिंग लगा दी। चोरी छुपे बाथरूम में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग सुनते हुए पत्नी ने देखा लिया। रंगेहाथ पकड़े जाने पर गुस्साई पत्नी ने पति की चिमटे से जमकर पिटाई कर दी। लहूलुहान हालत में पीड़ित पति थाने पहुंचा। जहां पर पुलिस ने दोनों का समझौता कर दिया।

चोरी छुपे कॉल रिकॉर्डिंग एप की इनस्टॉल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंधना निवासी एक युवक ने पत्नी पर शक के बाद उसके मोबाइल पर चोरी छुपे कॉल रिकॉर्डिंग एप इनस्टॉल कर दी। इसके बाद युवक बाथरूम में जाकर अपनी पत्नी की कॉल की रिकॉर्डिंग चुपचाप सुन रहा था।
यह भी पढ़ें

प्रेमिका का फोन नहीं उठाने पर छिड़ी बहस, पहली युवती बाद में युवक ने किया सुसाइड, दोनों परिवार में मचा कोहराम

दोनों पक्षों हुआ में समझौता

इसी समय वहां पहुंची पत्नी को मामले का पता लगा। पत्नी ने पति को रंगेहाथ पकड़ लिया। पति की इस हरकत पर पत्नी भड़क गई। इसके बाद चिमटे से युवक की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित पति ने थाने पहुंच कर शिकायत की। बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया है।

Hindi News / Kanpur / चोरी-छिपे पति बाथरूम में कर रहा था ये काम, पत्नी ने रंगे हातों पकड़ा, फिर हुआ ये… Kanpur News

ट्रेंडिंग वीडियो