scriptशारदा माई के भक्तों को बड़ी राहत: मैहर स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों का 5 मिनट के लिए होगा अस्थाई ठहराव | Trains will stop at Maihar station | Patrika News
कटनी

शारदा माई के भक्तों को बड़ी राहत: मैहर स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों का 5 मिनट के लिए होगा अस्थाई ठहराव

Trains will stop at Maihar station

कटनीMar 26, 2025 / 09:36 pm

balmeek pandey

Railways Jodhpur Bhagat Ki Kothi Bandra Terminus Festival Special Train from Today 22 March Marudhar Express will run 3.30 hours Late on Sunday

कटनी स्टेशन के यात्रियों को मिलेगी दर्शन करने जाने के लिए बड़ी सुविधा

कटनी. चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने 30 मार्च से 12 अप्रेल तक 15 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का आदेश जारी किया है। इस सुविधा का विशेष लाभ कटनी स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा, जो अब मैहर स्टेशन से भी अपनी यात्रा आरंभ कर सकेंगे।
जिल ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव होगा उनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 11055/11056 है। यह 30 मार्च से 11 अप्रेल तक रहेगी। इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 11059/11060 29 मार्च से 12 अपे्रल, चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 12669/12670 29 मार्च से 9 अप्रेल, वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19051/19052 29 मार्च से 07 अप्रेल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11045/11046 यह 31 मार्च से 11 अप्रेल, एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस 15268/15267 यह 29 मार्च से 7 अप्रेल तक रहेगी।
MP के इस जिले में लोगों को शिकायतों का ‘शौक’, अफसरों में ‘खौफ’


इन ट्रनों का भी होगा ठहराव
इसी प्रकार दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 18201/18202 यह 30 मार्च से 11 अप्रेल तक, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 11037/11038 यह 29 मार्च से 10 अप्रेल तक, पूर्णा-पटना एक्सप्रेस 17610/17609 यह 3 अप्रेल से 12 अप्रेल तक, एलटीटी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 22103/22104 यह 31 मार्च से 8 अप्रेल तक एलटीटी-रांची एक्सप्रेस 18610/18609 यह 2 अप्रेल से 11 अप्रेल तक, बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 22971/22972 यह 31 मार्च से 9 अप्रेल तक रहेगी। इसी प्रकार पुणे-बनारस एक्सप्रेस 22131/22132 31 मार्च से 9 अप्रेल तक, एलटीटी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 15647/15648 1 अप्रेल से 11 अप्रेल, सूरत-छपरा एक्सप्रेस 19045/19046 30 मार्च से 12 अप्रेल तक रहेगी। इस अस्थाई ठहराव से कटनी सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Hindi News / Katni / शारदा माई के भक्तों को बड़ी राहत: मैहर स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों का 5 मिनट के लिए होगा अस्थाई ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो