अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ, जो
छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 24 एवं 25 का उल्लंघन माना गया है। चुनाव कराने अधिकारी-कर्मचारियों को 16 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे आदर्श कृषि उपज मंडी समिति, बिलासपुर रोड कवर्धा में मतदान सामाग्री लेने उपस्थित होना था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे।
Kawardha Panchayat Chunav: इन्हें मिला नोटिस
इसके तहत शिक्षक गोपीचंद वर्मा, भूधर चंद्रवंशी, राजकुमार साहू, बंशीलाल बैगा, भगतराम धुर्वे, बीरशंकर सिंह, निर्मल कुमार ध्रुव, सगनुराम धुर्वे, अमरलाल धुर्वे, प्रेमलता बिसेन, सुमेरी सिंह तिलगाम, धनुकलाल वर्मा, रघुनाथ चंद्रवंशी, राजु कुमार पाटिल, आजुराम बैगा, गेंदलाल बघेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धर्मराज चंद्रवंशी को कारण बताओनोटिस जारी किया गया है। अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस प्राप्ति के तुरंत बाद स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस का मांगा गया जवाब
जिन कर्मियों को नोटिस जारी हुआ है उनसे तय समय के भीतर जवाब मांगा गया है। नोटिस का स्पष्टीकर देने के निर्देश जारी किए गए हैं। नहीं तो उसके बाद एकपक्षीय कार्रवाई करने की बात कही गई है।